‘लव स्टोरी 2050’ फेम हरमन बवेजा ने क्यों बनाई थी फिल्मों से दूरी? ‘स्कूप’ एक्टर ने बताई वजह

आपको याद हो तो ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल और जरीन खान पर्दे पर नजर आई थीं। लेकिन ये अपना सिक्का जमा नहीं पाईं और गायब हो गईं। ऐसे ही ऋतिक रोशन के जैसे दिखने वाले एक्टर हरमन बवेजा ने भी सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। वह प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री की थी लेकिन वह भी फुस्स हो गए थे। हालांकि कई फिल्मों में उन्होंने अपना दम-खम दिखाने की कोशिश की लेकिन कुछ खास असर नहीं हुआ। फिर कुछ सालों में ये गायब हो गए। अब एक्टर ने बताया है कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों ले लिया था।दरअसल, हरमन बवेजा हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ से कमबैक कर रहे हैं। अब इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में एक्टर ने खुसासा किया कि फिल्मों से दूरी बनाने का कोई एक कारण नहीं है। उनके मुताबिक, उनके लॉन्च होने के बाद जो उनकी आलोचना हो रही थी, वह सही नहीं थी। एक्टर ने आगे बताया कि आलोचनाओं का उन पर कोई असर नहीं पड़ा था लेकिन बाद में उसने उन्हें पर्सनल लेवल पर चोट पहुंचाना शुरू कर दिया था।हरमन बवेजा की ‘स्कूप’ से वापसीहरमन बवेजा ने कहा कि उन्होंने जो भी किया, उससे प्यार किया। लेकिन जिस तरह से उनको बैकलैश किया गया, वो तो उन्हें कभी समझ नहीं आया लेकिन फिर भी वह खुद को इन सब से ज्यादा प्यार करते थे। हालांकि अब एक्टर का कहना है कि वह इन सब चीजों से आगे बढ़ चुके हैं और वो सब पीछे छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका फ्यूचर का कोई प्लान नहीं है। फिलहाल वह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली ‘स्कूप’ का इंतजार कर रहे हैं।Sonakshi Sinha ने डेब्यू वेब सीरीज ‘Dahaad’का किया प्रमोशन, साथ में नजर आई पूरी स्टारकास्टडायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बेटे हैं हरमनहरमन बवेजा एक्टर के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने ‘लव स्टोरी 2050’ से शुरुआत करने के बाद ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘विक्ट्री’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘इट्स माय लाइफ’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इनके पिता हैरी बवेजा फिल्म डायरेक्टर और मां पम्मी बवेजा एक प्रोड्यूसर हैं। इन्होंने बॉम्बे में स्थित किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने के बाद कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी चले गए थे। उन्होंने हंसल मेहता की फिल्म ‘ये क्या हो रहा है?’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था।