साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली इस समय ‘जवान’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स नजर आएंगे। इस बीच एटली की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वो एक एक्शन मूवी बनाने जा रहे हैं, जिसमें एक्टर कोई और नहीं, बल्कि वरुण धवन होंगे। ये भी दावा किया जा रहा है कि दर्शकों को ऐसे एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, जो उन्होंने पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं करे होंगे। ‘जवान’ रिलीज होने के बाद एटली इस फिल्म पर वरुण संग काम करने के लिए एकदम तैयार हैं। इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।Atlee Kumar Next: कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वरुण धवन ने एक एक्शन एंटरटेनर के लिए एटली के साथ मिलकर काम किया है। एटली, शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं और एक बार जब फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो जाएगी तो वो वरुण के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।वरुण के साथ होंगी अनुष्का शर्मा!Varun Dhawan ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डेट की अनाउंसमेंट की है। एक्टर ने लिखा, ‘वीडी18 31 मई 2024 थिएटर में।’ हालांकि, कथित तौर पर एटली सिर्फ फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इसका निर्देशन कैलीज द्वारा किया जाएगा और इसमें Anushka Sharma भी होंगी। अगर फिल्म में अनुष्का के एक्टिंग करने की अफवाहें सच हैं तो यह दूसरी बार होगा जब अनुष्का और वरुण ‘सुई धागा’ के बाद एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फैंस को दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद है।Jawan के डायरेक्टर एटली ने बेटे का रखा है बड़ा प्यारा नाम, शाहरुख से भी है कनेक्शन, देखें हैप्पी फैमिली फोटोइमोशन, ड्रामा और एक्शन होगा भरपूरवरुण ने रिलीज डेट के अलावा और कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये कहानी इमोशन, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है। फिलहाल, एटली ‘जवान’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद वरुण स्टारर इस फिल्म के बारे में और बातें फाइनल की जाएंगी।Shahrukh Fans: बकरीद पर शाहरुख की एक झलक के लिए मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस, मिली निराशाJawan Leaked Clips: शाहरुख की ‘जवान’ की फोटो-वीडियो लीक करने वालों की शामत! कोर्ट ने मांगी एक-एक यूजर की डिटेलएटली और वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स’सिटाडेल’ वेब सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभुवर्कफ्रंट की बात करें तो एटली इस समय शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर अपनी अपकमिंग डायरेक्शन मूवी ‘जवान’ की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच वरुण धवन ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वो ‘सिटाडेल’ में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग नजर आएंगे। उनके पास नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘बवाल’ फिल्म भी है, जिसमें वो जान्हवी कपूर संग नजर आएंगे। इसका प्रीमियर पेरिस में एफिल टावर पर होगा। उन्हें आखिरी बार ‘भेड़िया’ फिल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल संग देखा गया था।