तमिल फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति इस समय अपने हिंदी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। विजय सेतुपति अब कटरीना कैफ के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ और शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में नजर आएंगे। इन दोनों ही फिल्मों के लिए विजय सेतुपति न सिर्फ अपने किरदार बल्कि हिंदी भाषा पर भी काम कर रहे थे। विजय सेतुपति ने हाल ही ‘जवान’ में अपने कैरेक्टर के बारे में बात की और साथ ही बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा।Jawan को एटली ने डायरेक्ट किया है और यह 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में Shah Rukh Khan डबल रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सुनील ग्रोवर और नयनतारा भी हैं। विजय सेतुपति ने शाहरुख की खूब तारीफ की और उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ बताया।Jawan Leaked Clips: शाहरुख की ‘जवान’ की फोटो-वीडियो लीक करने वालों की शामत! कोर्ट ने मांगी एक-एक यूजर की डिटेलविजय सेतुपति ने की शाहरुख की तारीफहमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में विजय सेतुपति ने कहा, ‘शाहरुख बहुत ही विनम्र, जमीन से जुड़े हुए एक्टर हैं। वह हमेशा मदद करते हैं। उनमें कोई एटिट्यूड नहीं है। एकदम दोस्त जैसे हैं। शाहरुख बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन फिर भी विनम्र हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।’एटली और शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपतिशाहरुख की ‘जवान’ की वजह से फिल्मों की रिलीज टलने से सिमट सकती है बॉक्स ऑफिस की सलाना कमाई, समझिए पूरा गणित’जवान’ में अपने रोल को लेकर यह बोले विजयविजय सेतुपति ने आगे बताया कि ‘जवान’ में वह विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके किरदार में काफी नेगेटिव शेड हैं। विजय ने कहा कि वह एटली को लंबे समय से जानते हैं, पर कभी साथ काम नहीं किया था। ऐसे में जब एटली ने उन्हें ‘जवान’ ऑफर की तो वह तुरंत तैयार हो गए क्योंकि इसमें शाहरुख खान भी थे। विजय सेतुपति ने हाल ही ‘फर्जी’ वेब सीरीज से हिंदी भाषा में ओटीटी पर डेब्यू किया था और उन्हें काफी मजा आया।Jawan Leaked Clip: हाईकोर्ट से शाहरुख को राहत, ‘जवान’ के लीक कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाने के आदेशहिंदी सिनेमा में दिलचस्पीविजय सेतुपति अब हिंदी सिनेमा के तौर-तरीके सीख रहे हैं। विजय ने कहा कि उनके लिए न तो कोई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है और न ही नॉन फिल्मी इंडस्ट्री। उनके लिए तो सब इंडियन सिनेमा है और अब वह हर भाषा में काम करना चाहते हैं।