‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ओपनिंग डे पर यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। देशभर में इस फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि तमिल और तेलुगू वर्जन मिलाकर ओपनिंग डे पर ‘जवान’ का टोटल कलेक्शन 75 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित किया है वह ‘किंग खान’ हैं। इससे पहले ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उनकी ही ‘पठान’ थी, जिसने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ (हिंदी में 55 करोड़) रुपये का कारोबार किया था। जाहिर है, इस बंपर आंकड़े को जानने के बाद आपके मन भी सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर 75 करोड़ रुपये की यह कमाई हुई कैसे, कहां से हुई और अब दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का क्या हाल होने वाला है? तो आइए, इन सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं।Jawan Day 1 Box Office Collection: एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’, Shahrukh Khan की पहली पैन इंडिया फिल्म है। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियमणि जैसे साउथ के दिग्गज सितारें हैं। इस कारण ‘जवान’ को साउथ में भी बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ ने हिंदी वर्जन से 65 करोड़ रुपये, तेलुगू वर्जन से 5 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से भी 5 करोड़ रुपये की कमाई की है।40.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग’जवान’ की इस बादशाहत का अंदाजा रिलीज से पहले ही लग गया था, क्योंकि ओपनिंग डे के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड बनाया। यहां भी ‘पठान’ को पीछे छोड़ते हुए 15.78 लाख टिकटों की बिक्री हुई और इससे 40.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यानी गुरुवार को जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब इसने पहले से ही अपने खाते में 40.75 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे। बाकी के करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई ऑन साइट बुकिंग से हुई है।शाहरुख खानगुजरात सर्किट और साउथ इंडिया ने बदला ‘जवान’ का सारा गेमओपनिंग डे पर ‘जवान’ की कमाई को आसमान तक पहुंचाने में बहुत बड़ा हाथ गुजरात सर्किट का है। ऐसा इसलिए कि इस मास सर्किट में फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत धीमी थी। लेकिन जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण रिलीज की तारीख आते-आते गुजरात में एडवांस बुकिंग में तगड़ी तेजी आई। इस मास सर्किट में ‘जवान’ के टिकट्स ‘पठान’ से दोगुना बिके हैं। ‘जवान’ को दूसरा सबसे बड़ा फायदा दक्षिण भारत में हुआ है। जहां से इसने 13-15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें भी हैदराबाद-निजाम, बेंगलुरु, और चेन्नई जैसे मास सर्किट में इसने ओपनिंग डे पर हिंदी में रिकॉर्ड कमाई की है। हालांकि, फिल्म का सबसे बुरा हाल पूर्वी पंजाब में रहा है। यहां फिल्म को ‘गदर 2’ जैसा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया है।पब्लिक रिव्यू: शाहरुख की ‘जवान’ देख दीवाने हुए लोग, देखिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोल रही जनता’पठान’ से कम स्क्रीन्स पर शोज ज्यादा, टिकट की कीमत बढ़ी’जवान’ की इस बंपर कमाई का एक बड़ा गणित टिकट की कीमतों और शोज की संख्या में भी छुपा हुआ है। ‘जवान’ को देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि ‘पठान’ को 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन ‘जवान’ के शोज की संख्या अधिक है। यह फिल्म देशभर में करीब 14,500 शोज में दिखाई जा रही है। इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमतों में भी 15-25% की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं, फिल्म IMAX वर्जन में भी रिलीज की गई है, जहां टिकट्स की कीमतें 1000-2000 रुपये तक हैं।’जवान’ में शाहरुख और नयनताराजन्माष्टमी की छुट्टी और सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़गुरुवार को ‘जवान’ की औसत ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 58.67% रही है। सुबह के शोज में जहां 46.11% सीटों पर दर्शक नजर आए, वहीं ईवनिंग और नाइट शोज में यह संख्या बढ़कर 69.34% तक पहुंची। हालांकि, गुरुवार रात में जन्माष्टमी की पूजा के कारण फिल्म को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। वर्ना रात के शोज में सिनेमाघरों की 80% सीटें भर सकती थीं। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, जयपुर, भोपाल और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 60% के आसपास रही है।ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं… ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान के फैंस का थिएटर के बाहर क्रेज कर देगा हैरानदूसरे दिन 30% तक गिर सकती है ‘जवान’ की कमाईपहले दिन इतिहास रचने के बाद अब ‘जवान’ की तैयारी अपनी कमाई की इस सुनामी को जारी रखने की है। फिल्म गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई, जिसका इसे फायदा मिला। अब शुक्रवार को भी यह आंधी जारी रहने वाली है। हालांकि, कामकाजी दिन होने के कारण फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 25-30% की कमी जरूर आ सकती है। यानी ‘जवान’ अब दूसरे दिन शुक्रवार को 45-50 करोड़ रुपये की कमाई करती हुई नजर आ रही है। जबकि वीकेंड में शनिवार और रविवार को कमाई में एक बार फिर उछाल आएगा और यह फिल्म चार दिनों के पहले वीकेंड में आसानी से 250 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।