शुरू हुआ नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान, रेस में कंगना से आलिया तक, विनर्स की लिस्ट

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत में सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोह है। 24 अगस्त की शाम पांच बजे नई दिल्ली में 69वें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स का ऐलान हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन नामों की अनाउंसमेंट हो रही है। फिलहाल बेस्ट एक्टर की रेस में जोजू जॉर्ज, कंगना रनौत से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है। कई साउथ मूवीज भी दौड़ में शामिल हैं। इस साल कौन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करेगा, इसके लिए फैंस को शाम तक इंतजार करना होगा। इससे पहले ये जान लीजिए कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई थी… और इससे जुड़ी तमाम दिलचस्प बातें।यहां देखिए राष्ट्रीय पुरस्कारों का लाइव प्रसारण69th national film awards 2023: अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो PIB के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आपको इसके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी सारी डिटेल्स मिलेंगी।राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआतजानकारी के मुताबिक, नेशनल फिल्म अवॉर्ड की स्थापना साल 1954 में हुई थी। ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। भारत के माननीय राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं।National Film Awards 2022 Highlights: 68वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड की घोषणा, अजय देवगन-सूर्या बने बेस्‍ट एक्‍टर तो &amp#39;सोरारई पोटारू&amp#39; बेस्‍ट फीचर फिल्‍मAjay Devgn Suriya: नेशनल अवॉर्ड्स में अजय देवगन और सूर्या की धूम, कभी बतियाते तो कभी पोज देते आए नजरकिसलिए दिया जाता है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारअवॉर्ड तो तीन कैटेगरी में बांटा गया है- फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का उद्देश्य फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला जूरी द्वारा किया जाता है।इन एक्टर्स के नाम पहला नेशनल फिल्म अवॉर्डक्या आप ये बात जानते हैं कि किस एक्टर और एक्ट्रेस को पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था? नहीं जानते तो बता दें कि नरगिस दत्त को बेस्ट एक्ट्रेस और उत्तम कुमार को बेस्ट एक्टर के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।