बॉलिवुड स्टार के बेटी दत्त भले ही फिल्मों से दूर हों मगर किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और हाल में उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी ऐनिथिंग’ सेशन रखा। इस सेशल के दौरान फैन्स ने त्रिशाला से बॉलिवुड, उनके पिता, फिल्मों और उनकी शादी के बारे में कई सवाल पूछे।

एक फैन ने त्रिशाला से उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा तो इसके जवाब में त्रिशाला ने कहा, ‘ओह…. यह बहुत कठिन सवाल है। यह उनके लिए कठिन है जो 2021, आपको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। और जो पहले ही 5 साल से ज्यादा समय से शादीशुदा है, उनको बिल्कुल भी नहीं पता होगा कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं।’

इस पर आगे बात करते हुए त्रिशाला ने कहा, ‘इस उम्र में डेटिंग करना बड़ी मुसीबत का काम है। हमेशा कोई न कोई ऐसा होता है जो सोचता है कि वे बेहतर कर सकते हैं। जब मुझे कोई ऐसा जेंटलमैन मिल जाएगा जो मुझे मेरे हिस्से का पूरा सम्मान, प्यार और तारीफ देगा तो मैं शादी कर लूंगी। और हां मैं भी ऐसा ही करूंगी। हैपी वाइफ-हैपी लाइफ।’

वैसे बता दें कि त्रिशाला इससे पहले कई बार कह चुकी हैं कि उनकी फिल्मों और बॉलिवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन फिर भी फैन्स उनसे फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त की लीगेसी को फॉलो करने पर सवाल पूछते हैं। इसके जवाब में त्रिशाला ने कहा, ‘नहीं, मैं अभी अपनी लीगेसी बनाने में बिजी हूं।’

इस बीच संजय दत्त वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आए थे। अब संजय जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘पृथ्वीराज’, यश और रवीना टंडन के साथ ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और रणबीर कपूर के साथ ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे।