सर्फ से धुले बाल तो टॉयलेट के पानी से बनाई कॉफी, शारजाह जेल में Chrisann Pereira के कुछ इस तरह बीते 26 दिन – chrisann pereira washed her hair with detergent made coffee with toilet water in sharjah prison

‘सड़क 2’ एक्ट्रेस क्रिसन परेरा आखिरकार जेल से रिहा हो गई हैं। उन्हें UAE की शारजाह जेल से गुरुवार 27 अप्रैल को लॉ इन्फोर्समेंट अथॉरिटीज द्वारा रिहा किया गया है। 1 अप्रैल को क्रिसन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दो आदमियों द्वाराहॉलीवुड की वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए शारजाह भेजा गया था और इसी दौरान उनको ड्रग्स मामले में फंसाया गया था। 27 साल की एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी इतने दिन जेल में कैसे बीते। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने हैरान-परेशान करने वाली बातें बताई हैं।क्रिसन परेरा ने जेल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाया करती थीं और अपने बालों को वो सर्फ से धुला करती थीं। वह लिखती हैं, ‘प्यारा योद्धाओं, मुझे जेल में पेन और पेपर ढूंढने में तीन हफ्ते और पांच दिन लगे। मैंने अपने बाल टाइड (कपड़े धुलने वाला डिटर्जेंट) से धुले और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। मैंने बॉलीवुड मूवीज भी देखी, कई बार मेरी आंखोंमें आंसू भी आए कि इसी सपने की वजह से आज मैं इस जगह पहुंच गई हूं। मुझे कुछ समय अपने कल्चर, फिल्मों और टीवी पर जाने-पहचाने वाले चेहरों को देख हंसी भी आई। मुझे एक भारतीय होने और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने पर गर्व है।’Chrisann Pereira Arrest: ‘सड़क 2’ फेम क्रिसन परेरा ड्रग्‍स तस्‍करी में गिरफ्तार, शारजाह जेल में कैद है एक्‍ट्रेसक्रिसन परेरा ने कहा धन्यवादक्रिसन परेरा ने आगे लिखा, ‘आप एक असल योद्धा हो। जबकि मैं कुछ लोगों के कारण इस गंदे गेम में सिर्फ मोहरा हूं। मैं हमेशा उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाले असली अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ट्वीट किया और मेरी कहानी को रीहैश किया। हम एक महान शक्तिशाली राष्ट्र से हैं और मैं अब अपने देश लौटने का इंतजार नहीं कर सकती। इस जालसाजी का शिकार हुए मुझे जैसे कई निर्दोष लोगों की लाइफ को बचाने के लिए शुक्रिया। न्याय की हमेशा जीत होगी।’मां से आरोपियों ने मांगे 80 लाखमुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद, आरोपी रवि बोभाटे और एंथनी पॉल ने उसकी मां प्रेमिला से कथित तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की। कहा था कि अगर वो ये पैसे दे देंगी तो वो उनकी बेटी को छुड़ा लेंगे। इसके बाद उनकी मां ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और फिर उन दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।