स्टार की दुनियाभर में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। सलमान इसीलिए सोशल मीडिया पर भी काफी पॉप्युलर हैं। अब सलमान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं भी फिदा हो गई हैं। संगीता बिजलानी का सलमान की तस्वीर पर कॉमेंट चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल सोमवार को सलमान ने सोशल मीडिया पर अपना एक ऐसा फोटो शेयर किया है जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान की फिट बॉडी और ऐब्स भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, ‘ये बीइंग ह्यूमन टोपी अच्छी है ना…।’ देखें, सलमान का पोस्ट:

सलमान के इस फोटो को शेयर करने के कुछ ही समय में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीत बिजलानी के कॉमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। संगीता ने कॉमेंट सेक्शन में एक फायर इमोजी शेयर कर दिया। सलमान के इस पोस्ट पर फैन्स के भी खूब कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सलमान क्या मजाक है, जब आप शर्टलेस हो तो टोपी पर ध्यान किस बेवकूफ का जाएगा।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘टोपी तो बहाना है बॉडी दिखाना है।’

इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। बता दें कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कटरीना कैफ के साथ दिल्ली में शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल में यह भी इशारा दिया है कि जल्द ही उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर भी काम शुरू किया जा सकता है।