साउथ एक्टर उपेंद्र के खिलाफ FIR, लाइव स्ट्रीमिंग में दलित समुदाय के लिए अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में कन्नड़ एक्टर उपेंद्र के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई है। उपेंद्र उत्तम प्रजाकीया पार्टी के संस्थापक भी हैं। ये मामला बेंगलुरु के सीके अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ हलासुरू गेट पुलिस स्टेशन में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, बाद में एक्टर ने माफी भी मांग ली है। आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।जानकारी के मुताबिक, कन्नड़ एक्टर Upendra ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद हर कोई उनकी आलोचना करने लगा। मामला बढ़ने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।Malayalam Actor Kailas Nath Death: मशहूर मलयालम एक्टर कैलास नाथ का निधन, इस बीमारी की वजह से चली गई जानSouth Actor Mohan Death: साउथ के मशहूर एक्टर मोहन की सड़क पर मिली लाश, पेट पालने के लिए भीख मांगने को थे मजबूरबयान के बाद हुआ विरोध प्रदर्शनहालांकि, बवाल मचने पर उपेंद्र ने इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। वो इस वीडियो में उत्तम प्रजाकिया पार्टी के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दलित समुदाय के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया। उनके इस बयान के बाद दलित समर्थन संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में किया कामउपेंद्र का पूरा नाम उपेंद्र राव है। वो एक्टर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और पॉलिटिशियन भी हैं। वो ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।