बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों ही फिल्में ‘गदर 2’ और ‘ओमएजी 2’ ने समां बांध दिया है। एक ओर जहां सनी देओल की फिल्म ने सुस्त पड़े सिनेमाघरों में जान ला दी है, वहीं ‘OMG 2’ भी ‘गदर 2’ की आंधी में डटकर खड़ी है। गुरुवार को रिलीज के सातवें दिन इन दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, दिलचस्प यह है कि 7वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म को थोड़ा कम घाटा हुआ है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को ‘गदर 2’ की कमाई में जहां 28.08% की कमी आई है, वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ के कलेक्शन में 22.50% की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी तीन हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्म अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है।OMG 2 Box Office Collection Day 7: अमित राय के डायरेक्शन में बनी ‘OMG 2’ की कहानी सेक्स एजुकेशन जैसे अहम मुद्दे पर है। हालांकि, सेंसर बोर्ड से एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने के कारण एक बड़ा दर्शक वर्ग फिल्म नहीं देख पा रहा है। ‘गदर 2’ की बंपर कमाई के कारण भी इस फिल्म को थोड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, फिल्म को तारीफ मिली है और यही कारण है कि ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओएमजी 2’ ने गुरुवार को 5.58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले बुधवार को फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह पहले हफ्ते में ‘ओह माय गॉड 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 85.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसके उलट ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में 284 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।Gadar 2 Collection Day 7: पहले हफ्ते के आखिरी दिन 'गदर 2' को लगा झटका, 7 दिन में 300 करोड़ से इत्तु सा चूकीबॉलीवुड की वो ATM मशीन, जिसने दी है सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में, न शाहरुख न आमिर, जानें कौन है वो तुर्रम खानवर्ल्डवाइड 120 करोड़ पार पहुंची ‘ओएमजी 2’OMG 2 Box Worldwide Collection: ‘ओएमजी 2′ ने बीते सात दिनों में विदेशो में भी 19.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 100.40 करोड़ रुपये है। इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ऐसे में अभी इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कम से कम 160 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। यानी अभी हिट की रेस में आधा रास्ता ही तय हुआ है। गुरुवार को सिनेमाघरों में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 21.62% रही है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने कमाए 139 करोड़Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 21: दूसरी ओर, करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी सिनेमाघरों में तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। दिलचस्प है कि ‘गदर 2’ की आंधी में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमा रही है। रिलीज के 21वें दिन गुरुवार को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने देश में 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह तीन हफ्तों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 139.87 करोड़ रुपये हो चुका है।