‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील की आने वाली फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। पिछले काफी महीनों से इस फिल्म की चर्चा है। ‘सालार’ इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली है और अभी तक फिल्म के बारे में कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। इससे ‘सालार’ को लेकर फैन्स की उत्सुकता या यूं कहें कि उतावलापन ज्यादा ही बढ़ गया है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि फैन्स को ‘सालार’ से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने ट्विटर छोड़ दिया है।Prashanth Neel और Vijay Kiragandur ने अपने Twitter अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए हैं। उनसे लगातार Salaar के बारे में अपडेट्स मांगे जा रहे थे। मालूम हो कि ‘सालार’ में प्रभास लीड रोल में हैं और प्रशांत नील इसे बड़े स्केल पर बना रहे हैं। फिल्म की रिलीज में चंद महीने ही बचे हैं, पर अभी तक एकाध पोस्टर के अलावा कुछ अपडेट सामने नहीं आया है।सालार में प्रभासप्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने इसलिए छोड़ा ट्विटररिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय किर्गंदुर और प्रशांत नील ने ट्विटर छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि फैन्स उनसे लगातार ‘सालार’ के बारे में सवाल पूछ रहे थे। फैन्स की डिमांड थी कि उन्हें लगातार इस फिल्म के अपडेट दिए जाएं। लेकिन विजय किर्गंदुर और प्रशांत नील ‘सालार’ को एकदम सीक्रेट रखे हुए हैं और वो इसकी एक छोटी-सी डीटेल भी बाहर नहीं आने देना चाहते। इसकी वजह से उन्हें काफी नेगेटिव बातें बोली जाने लगीं और अब्यूज भी किया जाने लगा। प्रभास के फैन्स की तरफ से इस कदर प्रेशर बढ़ता देख प्रशांत नील और विजय किर्गंदुर ने ट्विटर ही छोड़ दिया।Salaar Postponed: प्रभास की ‘सालार’ हुई पोस्टपोन? अब सितंबर में रिलीज नहीं होगी फिल्म, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट!28 सितंबर को रिलीज होगी ‘सालार’हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि ‘सालार’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि, मेकर्स ने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि यह फिल्म 28 सितंबर थिएटर्स में रिलीज होगी। अटकलें लगाई जा रही थीं रिलीज की तारीख प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से प्रभावित हो सकती है, जोकि 16 जून को रिलीज होने वाली है। पर मेकर्स ने फैन्स को विश्वास दिलाया कि ‘सालार’ तय समय पर सितंबर में रिलीज होगी।Adipurush Teaser Launch: अयोध्या में ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज पर बोले प्रभास- डर-डर-डरकर बना हूं फिल्म में श्री रामKGF 3: मॉन्स्टर का पूरा हुआ एक साल, मेकर्स ने 3 मिनट के वीडियो में दिखा दिया ‘रॉकी भाई’ का पूरा साम्राज्य’सालार’ के बाद प्रभास और प्रशांत की एक और फिल्मइसी बीच खबर आ रही है कि प्रभास और प्रशांत नील ‘सालार’ के बाद एक और बड़े प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं। प्रशांत नील के पास ‘सालार’ के बाद जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म है। इसके अलावा एक और प्रोजेक्ट है, जिसमें वह प्रभास के साथ काम कर सकते हैं। ‘सालार’ की बात करें, तो इसमें प्रभास के ऑपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। मूल रूप से तेलुगू भाषा में बन रही ‘सालार’ को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा।