सुनील शेट्टी अपने बच्चों को भारतीय स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते थे और यही बातें उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में भी कही। सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्हें ये अच्छी तरह से पता था कि अमेरिका के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी खर्च करना पड़ेगा और ये बातें उनके पिताजी भी उनसे अक्सर कहा करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे बेटी आथिया ने अटलांटा के कॉलेज में एडमिशन के बाद फिल्मों में जाने का फैसला सुनाया।निखिल कामत को दिए अपने इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में कितना स्ट्रगल किया है। शुरुआत में क्रिटिक्स से उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि इन चीजों से केवल वही नहीं बल्कि उनकी फैमिली पर भी असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने ये पहले से ही तय कर लिया था कि मैं अपने बच्चों को भारतीय स्कूल में नहीं पढ़ाउंगा। मैं अपने बच्चों को अमेरिकन बोर्ड के स्कूल में पढ़ाना चाहता था। मैं ऐसी फैकल्टी चाहता था जो कि अमेरिकन हो। इसके पीछे वजह ये है कि मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चों को स्पेशल फील कराया जाए कि वो सिलेब्रिटी के बच्चे हैं या उन्हें बताया जाए कि वे किसके बच्चे हैं। मैं उन्हें एक ऐसी दुनिया में जाने देना चाहता था जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं। मुझे लगता है कि ये काम कर गया। मुझे याद है मेरे पिताजी मुझसे कहते थे कि इसके लिए बहुत पैसे खर्च करने होंगे।’Suniel Shetty: एयरपोर्ट पर बेटी के साथ पोस्टर देख सुनील शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियोजब आथिया का एडमिशन हो गया, तब पापा से कही ये बातआथिया के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम आथिया को लेकर एडमिशन के लिए अटलांटा गए और वहां उन्होंने कॉलेज देखा। सब कुछ हो गया और उन्हें पसंद भी आया। उनका एडमिशन हो गया और जब हम वापस आ रहे थे, तब उसने मुझसे एयरपोर्ट पर कहा- पापा, मैं ये करके खुश नहीं हूं। फिर मैंने उससे पूछा कि फिर आपको क्या करना है। इस परआथिया ने मुझसे कहा- मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं। मैंने कहा कि ये अच्छी बात है लेकिन क्या अपनी असफलताओं को स्वीकार कर पाओगे? क्योंकि ये बहुत स्ट्रेसफुल होता है। वो हर शुक्रवार मुझे हर बार मार डालता है, एंजाइटी मुझे मार देती है और कुछ नहीं।’Suniel Shetty And Mana Shetty: वाईफ माना शेट्टी के साथ डिनर करने पहुंचे सुनील शेट्टी, देखें वीडियोफिल्म ‘बलवान’ से सुनील शेट्टी ने किया था डेब्यूसुनील शेट्टी ने साल 1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ से। उसी साल आई उनकी ‘गोपी किशन’ भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हाल ही में उन्होंने Hunter Tootega Nahi Todega से ओटीटी पर डेब्यू किया है।