एक्ट्रेस सैयामी खेर ने 2016 में फिल्म ‘मिर्जया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन सैयामी खेर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जरूर कामयाब रही थीं। सैयामी खेर अब फिल्म ‘घूमर’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक दिव्यांग क्रिकेटर बनी हैं, जो एक हाथ से बॉलिंग करती है। साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकीं सैयामी खेर एक क्रिकेटर रही हैं और बैडमिंटन भी खेल चुकी हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स संग एक्सक्लूसिव बातचीत में ‘घूमर’ के साथ-साथ करियर को लेकर बात की। सैयामी खेर ने बताया कि ‘घूमर’ की तैयारी के लिए उन्हें किस तरह के चैलेंज से गुजरना पड़ा।’घूमर’ में आप एक हाथ वाली बॉलर के रोल में हैं। ऐसा रोल हर ऐक्टर का सपना होता है। आपके लिए ‘घूमर’ का सफर कैसा रहा? क्या चुनौतियां रहीं?मेरे लिए यह वाकई ड्रीम रोल है। मुझे हमेशा से स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार निभाना था, क्योंकि बचपन से मुझे स्पोर्ट में बहुत दिलचस्पी है। मैं क्रिकेट खेलती थी, बैडमिंटन खेलती थी। मेरे ट्विटर बायो में भी स्पोर्टमैन, क्रिकेट, सचिन पहले है। मैं क्रिकेट को लेकर जुनूनी हूं। फिर यहां तो कैमरा और क्रिकेट दोनों साथ में है। उस पर मेरे किरदार का ग्राफ बहुत चैलेंजिंग है, क्योंकि मैं एक डिफरेंटली एबल (दिव्यांग) कैरेक्टर निभा रही हूं तो चैलेंज तो बहुत था। पहले तो असल जिंदगी में राइट हैंडर हूं पर फिल्म में लेफ्ट हैंडर बनी हूं तो वो चैलेंज था। फिर, एक हाथ से बाल बांधना, जूते के फीते बांधना, नींबू या प्याज काटना, सब बहुत मुश्किल होता है तो फिल्म शुरू होने से पहले घर पर मैं वो सब प्रैक्टिस कर रही थी। फिर शूट के वक्त फिजिकल चैलेंज तो थे ही कि 10 घंटे तक हाथ बंधा रहता था। वो पूरा लॉक हो जाता था। एक कोहनी पूरी फट गई थी। नाखून निकल गया था, पर उस पर मैं ज्यादा फोकस नहीं करती हूं, क्योंकि ठीक है, वो सब तो करना ही था, मगर इस किरदार के लिए मुझे मेंटली बहुत अंधेरे तह में उतरना पड़ा, वो ज्यादा चैलेंजिंग रहा।फोटो: Insta/saiyamiGhoomer Trailer: लकवे के बाद सैयामी को एक हाथ से क्रिकेट खेलना सिखा रहे अभिषेक बच्चन, गुरु-शिष्य की कहानी है घूमरआप क्रिकेट को लेकर लेकर इतनी जुनूनी थीं, तो क्रिकेट पर ऐक्टिंग को कैसे चुन लिया?मैंने प्रोफेशनली क्रिकेट सीखा नहीं है। मैं प्रोफेशनली बैडमिंटन खेलती थी। मैंने सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट सीखा। मजेदार बात ये है कि मेरे हाउसहेल्प का नाम इकबाल (क्रिकेट पर आधारित फिल्म) था, तो उन्होंने मुझे क्रिकेट सिखाया। मैंने स्कूल बंक करने के लिए क्रिकेट टीम बनवाई और हम स्टेट लेवल पर फाइनल तक गए थे। मुझे नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए बुलाया भी गया था, पर तब बैडमिंटन टूर्नामेंट चल रहा था तो मैं नहीं गई। फिर, ‘मिर्जिया’ के सेट पर एक बार क्रिकेट टीम के सिलेक्टर किरण मोरे सर आए थे। तब हम लोग ब्रेक में क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्होंने भी बोला कि तुम एकाध कैंप करो तो तुम इंडियन टीम में होगी, पर मैंने कहा कि सर अब तो फिल्म आ रही है। तब तक मैं एक्टिंग शुरू कर चुकी थी और एक बार जब एक्टिंग का कीड़ा चढ़ जाता है, तो उससे छोड़ना मुश्किल हो जाता है।देश के लिए क्रिकेट खेलेगी एक हाथ वाली गेंदबाज, Ghoomer में दिखा सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन का अलग अवतारसैयामी खेर Exclusive: गुलशन देवैया की एक्टिंग देख इरफ़ान याद आते हैं, ऐसे हुई 8AM Metro की शूटिंगक्रिकेट के अलावा भी किसी तरह का जुड़ाव महसूस किया आपने इस कैरेक्टर से?बिल्कुल। जिस तरह अनीना एक बहुत बुरे दौर से गुजरती है, जहां उसे कोई रोशनी नजर नहीं आती, वहां से उठकर वह सफलता की कहानी लिखती है। मेरे हिसाब से हम सब जिंदगी में कई बार निराश, हताश होते हैं। अपनी जिंदगी में उतार चढ़ाव से गुजरते हैं, तो जब बुरा वक्त होता है, उससे कैसे निकलना है, मेरे लिए ‘घूमर’ उस हिम्मत की कहानी है।फोटो: Insta/saiyamiExclusive: सैयामी खेर बोलीं- मैंने फास्ट एंड फ्यूरियस के लिए ऑडिशन दिया था, लोगों ने मुझे लिप जॉब की दी थी सलाहआपकी पहली फिल्म ‘मिर्जिया’, जो बहुत बड़ी लॉन्च थी, असफल रही थी। आपके लिए भी निश्चित तौर पर वो मुश्किल दौर रहा होगा। आप उससे कैसे निकलीं? आपका विनिंग मंत्रा क्या है?’मिर्जिया’ को रिलीज हुए छह साल हो गए पर अब भी लोगों को लगता है कि वो बुरा दौर था क्योंकि वो फिल्म इतनी बड़ी थी। मेरे लिए ‘मिर्जिया’ का ना चलना सौ फीसदी निराशाजनक था, क्योंकि आपने एग्जाम के लिए बहुत पढ़ाई की, पर आपको सिर्फ 37 पर्सेंट मार्क्स मिले तो निराशा होगी ही। मैंने भी बहुत पढ़ाई की थी, पर वो रिजल्ट नहीं आया। फिर भी, मैं वो पॉजिटिव बात देखती हूं कि ‘मिर्जिया’ मेरे लिए इतनी बड़ी लॉन्च थी कि लोग मुझे उससे जानते हैं। वरना मैं शायद अब भी काम ढूंढ़ रही होती, तो निराशा जरूर हुई थी, मगर एक एक्टर के तौर पर हम बहुत बार ऐसी निराशा से गुजरते हैं क्योंकि हम बहुत रिजेक्शन झेलते हैं।एक तो काम पर रिजेक्शन, उस पर लोग फिजिकल रिजेक्शन भी करते हैं कि आप ऐसी दिखती हो, वैसी दिखती हो। लेकिन मेरा मंत्र यही है कि लोगों का काम है कहना, वो बोलते रहेंगे। मुझे हार नहीं माननी है, क्योंकि मेरे लिए विनर वही है, जो कोशिश करना नहीं छोड़ता।फोटो: Insta/saiyamiअनुराग कश्यप पर सैयामी खेर का पुराना पोस्ट वायरल, लिखा था- पहली बार मिली तो मुझे घर बुलाया था…हाल ही में आपने बताया था कि करियर के शुरू में आपको लिप जॉब और नोज जॉब कराने की सलाह दी गई थी। तब उस 18 साल की सैयामी ने उसे कैसे हैंडल किया? क्या उसका नेगेटिव असर भी पड़ा?ये दुर्भाग्यपूर्ण है, पर लोग ऐसा बोलते हैं। अभी भी मुझे कितने लोग कहते हैं कि बाल सीधा करो, बाल सीधा करो। जो लोग खुद इन्सिक्योर होते हैं, वे सब चेंज कराते भी हैं, लेकिन ऐसे में आपकी यूनिकनेस क्या रहेगी। सबकी नाक एक जैसी होगी, सबके बाल सीधे होंगे तो सभी मशीन से बने लगेंगे। मैं खुशनसीब हूं कि मेरी फैमिली इतनी सपोर्टिव रही है कि जब मैंने कहा खेलना है, तो उन्होंने कहा खेलो। एक्टिंग करनी है एक्टिंग करो तो मैं कभी इन्सिक्योर नहीं रही। मगर हां, 18-20 की उम्र में आप बहुत सेंसिटिव होते हैं। आप पर लोगों की बात का असर पड़ता है तो जब बहुत सीनियर लोग ऐसी बात कहते हैं तो वो बहुत डरावना है।सैयामी खेर Exclusive: लोग होठों, नाक और कई बॉडी पार्ट्स को बड़ा-छोटा करवाने सलाह देते रहे, लेकिन…’जिन लोगों के पास सपोर्ट नहीं है, उन्हें नहीं समझ आता कि क्या करें। ये बहुत असहज करने वाली बातें हैं। मेरे लिए अच्छी बात ये रही कि मेरे पैरेंट्स और खेल ने मुझे इतना स्ट्रॉन्ग बनाया है कि जब कोई बोलता था कि आपके तो लिप ही नहीं है, आप क्या एक्ट्रेस बनोगे, लिप जॉब करवा लो, तो मैं उनको जवाब देती थी कि सर, इसी लिप और इसी नाक के साथ मैं आपको एक्टर बनकर दिखाऊंगी, फिर आप मुझसे बात करना। मुझमें वो दृढ़ निश्चय था कि अगर आपके हिसाब से मैं एक खास तरह की नहीं दिखती तो कोई बात नहीं, आप मत करो मेरे साथ काम, पर मैं जैसी दिखती हूं, उससे मैं बहुत खुश और सिक्योर हूं। मेरे पैरंट्स ने बहुत मेहनत से मुझे इस तरह से बड़ा किया है। मैं किसी के कहने से ऐसे ही उसे बदलने वाली नहीं हूं।