बुधवार को जाने माने प्रोडक्शन व आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड कर लिया। 2 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने पंखे से लटककर जान दे दी। जब वह सुबह देर तक नहीं उठे तो उनके स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। मगर किसी ने नहीं खोला और न ही कोई आवाज आई। तब खिड़की से देखा तो नितिन देसाई फंदे से लटके हुए हैं। नितिन देसाई को लेकर अब सामने आ रहा है कि उनके ऊपर 250 करोड़ रुपये का लोन भी था। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि नितिन देसाई को लोन देने वाली कंपनी उनके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए थे।आर्ट डायरेक्टर के निधन के बाद उनके स्टाफ, बॉडीगार्ड व कर्जत से एमएलए महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। अब सामने आ रहा है कि उन पर 252 करोड़ रुपये का लोन भी था। नितिन देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटड ने साल 2016 से 2018 तक 185 करोड़ रुपये का लोन लिया था। मगर वह इसे लौटा नहीं पा रहे थे।नितिन देसाई ने एक दिन पहले ही की थी बातNitin Desai Defaulted on 252 cr loan: ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में बीजेपी जनरल सेकेटरी विनोद तावड़े ने बताया कि वह नितिन के करीबी दोस्त थे। वह अक्सर उन्हें समझाया करते थे कि सब ठीक हो जाएगा। एक वक्त था जब ऐसी ही परेशानियों से अमिताभ बच्चन भी दो चार हो रहे थे। मगर उन्होंने फाइट की और आज सब ठीक हो गया। मगर नितिन काफी टेंशन में रहा करते थे। विनोद तावड़े ने ये भी बताया कि उन्होंने नितिन से एक दिन पहले ही बात भी की थी।250 करोड़ के कर्जे में दबे थे नितिन देसाईतमाम मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नितिन देसाई ने अपनी कंपनी ND Studio ने एक कंपनी एडलवाईज ने उन्हें 180 करोड़ रुपये का कर्जा दिया था। ब्याज मिलाकर ये रकम 250 करोड़ रुपये हो गई थी।नितिन देसाई के फोन से खुल सकता है राजवहीं ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को नितिन देसाई के फोन से एक ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें 4 लोगों की बातचीत शामिल है। माना जा रहा है कि डायरेक्टर के फोन से ही राज खुल सकता है कि आखिर कौन उनपर क्या दबाव बना रहा था। वहीं, नितिन के स्टूडियो को सील करने को लेकर भी आंशका जताई जा रही थी।Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, ‘देवदास’ और ‘लगान’ से जीते थे 4 नेशनल अवॉर्डNitin Desai: मौत को गले लगाने से पहले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की वो आखिरी रात, स्टाफ ने बताया सुसाइड का कारणNitin Desai Suicide: MLA महेश बाल्दी ने बताई, नितिन देसाई के आत्महत्या की वजहनहीं दी थी स्टाफ को भी सैलरीवहीं स्टाफ ने भी बताया था कि नितिन देसाई पिछले कुछ समय से पैसों से परेशान थे। स्टाफ की भी कुछ समय से सैलरी नहीं दी थी। मालूम हो, दापोली (रत्नागिरी) में जन्मे देसाई ‘देवदास’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘हरिश्चंद्राची फैक्ट्री’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी प्रमुख फिल्मों के कला निर्देशक की भूमिका निभाई थी।