शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस वक्त बेटे आर्यन (Aryan Khan) को लेकर काफी परेशान और बेबस नजर आ रहे हैं। मुंबई तट पर क्रूज़ पर रेव पार्टी (Mumbai Drug Bust Case) के आरोप में 7 लोगों के साथ आर्यन खान को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा, जिसके बाद अब वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। इस दौरान बॉलिवुड के तमाम फ्रेंड्स और फैन्स ने शाहरुख खान के लिए अपना सपोर्ट दिखाया। अब पोएट अखिल कट्याल ने शाहरुख खान पर एक कविता लिखकर उन्हें सपोर्ट किया है, जिसकी तारीफ स्वरा भास्कर और मेकर नीरज घेवाण ने भी की है।अखिल कट्याल की यह कविता कुछ इस तरह है।वो कभी राहुल है कभी राजकभी चार्ली तो कभी मैक्ससुरिंदर भी वो हैरी भी वोदेवदास भी और वीर भीराम मोहन कबीर भीवो अमर है समर हैरिजवान, रईस, जहांगीर भीशायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता हैकि एक शाहरुख में पूरा हिन्दुस्तान बसता है।स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को टैग कर इस कविता के साथ हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।वहीं नीरज घेवाण ने भी इस कविता को रीट्वीट करते हुए शाहरुख को टैग किया है और शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने, ‘आई लव यू शाहरुख दिल से’ लिखते हुए कहा है, ‘बंधन है रिश्तों में काटों की तारें हैं पत्थर के दरवाजे दीवारेंबेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसानें किरदार भी मिलते हैंवो रिश्ते दिल दिल दिल थे।लव यू श्हरुख दिल से।’बता दें कि क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट समेत दो अन्य की जमानत याचिका पर बुधवार 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। इससे पहले सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।