Abdu Rozik-MC Stan: अब्दु रोजिक ने अटेंड किया एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट, ‘छोटे भाईजान’ ने दिया स्पेशल गिफ्ट

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की मुलाकात हुई थी। शो में दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती रही। दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते दिखाई दिए। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि शो का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन ने ‘छोटे भाईजान’ से दूरी बना ली थी। अब्दु ने उनकी टीम पर कई आरोप भी लगाए थे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि उनकी दोस्ती में दरार नहीं आई है, क्योंकि अब्दु को एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में देखा गया, जो दुबई में हुआ था। सिर्फ यही नहीं, अब्दु ने एमसी स्टैन को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया है।Abdu Rozik ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने गुलाब के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दुर्लभ अनन्त गुलाब, जो कभी नहीं मरता। एमसी स्टैन को लंबी लाइफ, लव और ब्रदरहुड।’Shiv Thakare: डोसा खाते हुए शिव ठाकरे ने स्टॉल वाले से पूछा सवाल, लोगों ने कहा- आपको शादी की बड़ी टेंशन रहती हैMC Stan-Golden Boys: एमसी स्टैन को गोल्डन बॉयज ने बताया घमंडी, अब्दु रोजिक संग लड़ाई पर कही चुभने वाली बातेंअब्दु रोजिक का पोस्ट हुआ वायरल:शिव ठाकरे संग शेयर किया था वीडियोइससे पहले अब्दु ने शिव ठाकरे संग भी एक वीडियो शेयर किया है। बहुत दिनों बाद इन्हें साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों को ‘बिग बॉस 16’ में काफी पसंद किया गया था।