डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर ये स्टेटमेंट बॉलीवुड के एक्टर अभय देओल ने दी है। जो अक्सर अपने बोल्ड बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। साल 2009 में उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ देव डी फिल्म में काम किया था। इसी फिल्म के सिलसिले में अभय देओल ने डायरेक्टर को झूठा और जहरीला इंसान बताया है।ट्रायल बाय फायर सीरीज में नजर आए अभय देओल (Abhay Deol) ने अनुराग कश्यप के उन आरोपों पर रिएक्ट किया जब उन्होंने कहा था कि डेव डी फिल्म के दौरान एक्टर 5 स्टार होटल की मांग करते थे। अभय देओल ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठे हैं। वह टॉक्सिक इंसान हैं जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं।ऐसा अनुराग कश्यप ने अभय देओल के बारे में क्या कहा थासाल 2020 में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अभय देओल के साथ काम करने पर कहा था कि देव डी में उनके साथ काम करना बहुत कठिन रहा। वह देओल होने का फायदा उठाना चाहते थे। अनुराग कश्यप ने कहा था कि जब पूरी क्रू पहाड़गंज होटल में रहकर गुजारा कर रही थी तो अभय देओल फाइव स्टार में रहते थे। ऐसे बर्ताव की वजह से कई डायरेक्टर उनसे दूर रहते हैं।अभय देओल ने बताई पूरी बातसनी देओल के कजिन अभय देओल ने अब बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इन आरोपों को कतई गलत बताया। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो हमेशा अपनी भावनाओं को सामने रखता हूं। मगर कुछ लोग इसका फायदा उठाते हैं। उन्हें (अनुराग कश्यप) को भी मैंने अच्छा पाठ पढ़ाया था। इसके बाद से मैंने उन्हें अनदेखा करना शुरू कर दिया। क्योंकि वह बहुत जहरीले इंसान हैं। जिंदगी बहुत छोटी सी है। इसमें काफी कुछ सीखना चाहिए। ऐसे झूठे और टॉक्सिक इंसान को इग्नोर करना सही है। मैंने उन्हें कभी 5 स्टार होटल में रहने के लिए नहीं कहा। बल्कि उन्होंने ही कहा था कि तुम देओल स्टार हो यहां रहना ठीक नहीं है। तुम होटल में रहो। Abay Deol: ‘देव डी’ के बाद अभय देओल बेवकूफों की तरह पीते थे शराब, बताया किस चीज से होती है सबसे ज्यादा नफरतअभय देओल ने ये भी कहाअभय देओल ने ये भी कहा कि अनुराग कश्यप ने साल 2020 में जब वो इंटरव्यू दिया था तो उसके बाद मुझे माफी का मैसेज भी भेजा था। उन्होंने कहा- वह (अनुराग) हर समय ऐसा करते हैं। उस बयान को देने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि यार मेरा दिन बेकार था। मुझे माफ कर दो, मेरा वो मतलब नहीं था। तुम मुझ पर चिल्लाना चाहते हो, तो प्लीज चिल्लाओ। मैंने तो कहा कि मुझे परवाह नहीं है। 12 साल हो गए हैं। जाओ मैंने माफ किया।’