मुंबई तट पर कार्डेलिया क्रूज़ पर हो रही रेव पार्टी के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आरोपियों को एक बार फिर से कोर्ट लेकर पहुंचीं, जहां आर्यन खान (Aryan Khan) समेत अरबाज मर्चेंट और मुमुन धमेचा जमानत पर सुनवाई चल रही है। इस केस में गिरफ्तार अचित कुमार (Achit Kumar) की रिमांड 9 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।बता दें कि एनसीबी इस केस में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी का कहना है कि अचित कुमार की गिरफ्तारी आर्यन और अरबाज मर्चेंट के नाम लेने के बाद हुई है। एनसीबी ने यह भी कहा है कि एक और छापेमारी की जाएगी। इस नई छापेमारी में भी कई गिरफ्तारियां संभावित हैं। ऐसे में नई गिरफ्तारियों और आरोपियों से क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए जरूरी है पुराने गिरफ्तार हुए लोगों की कस्टडी।एनसीबी का कहना है कि जांच के लिए अचित कुमार और विदेशी नागरिक को पुराने 8 आरोपियों के सामने बिठाकर पूछताछ जरूरी है।अचित कुमार के वकील थूल ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ये अति उत्साही अधिकारी हैं, एक बार इन्हें आरोपी की कस्टडी मिल जाती है तो गिरफ्तारी नियमित हो जाती है। हम सभी जानते हैं कि मामलों को सूचीबद्ध होने में कोर्ट में काफी समय लगता है। इस झूठ को यहीं रोकने की जरूरत है। अधिकारी को यह बताना होगा कि अजित को कब हिरासत में लिया गया था और यदि वह कहते हैं कि 6 अक्टूबर, तो मैं हलफनामा देने को तैयार हूं कि वह झूठ बोल रहे हैं।’कोर्ट में पब्लिक प्रोसिक्यूर अद्वैत सेठना ने कहा, ‘अरबाज और अचित के बयान से काफी नई जानकारियां सामने आई हैं। यह नई गिरफ्तारी गांजा तस्करी का हिस्सा है। तलाशी के बाद 2.6 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अरबाज के साथ आचित का नाम सामने आया था। वर्तमान खुलासे से पता चलता है कि वह गांजा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है।’इसपर अचित के वकील थूल ने दलील देते हुए कहा, ‘वे एक भी ऐसे व्यक्ति को नहीं ला पाए हैं, जो इनका कनेक्शन दिखा सके। मैं सिर्फ रिमांड पर सबमिशन की मांग रहा हूं.. कहानी गढ़ना अच्छा है, लेकिन सबूत के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है।’इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने एनसीबी की मांग पर फैसला लेते हुए अचित कुमार की रिमांड को बढ़ा दिया। अब वह 9 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे, जहां उनसे और भी पूछताछ होगी।