‘कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं, मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं।’ नवंबर 2019 में रिलीज बी प्राक (B Praak) के गाने ‘फिलहाल’ (Filhaal) ने गजब की धूम मचाई थी। जानी के लिखे गीत और बी प्राक की आवाज पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुपूर सेनन (Nupur Sanon) की फ्रेश जोड़ी ने म्यूजिक वीडियो में धमाल मचाया था। इस गाने ने हर किसी के दिल को छुआ था। अब तैयारी डबल है। जी हां, ‘Filhall 2’ के लिए तैयार हो जाइए। अक्षय कुमार, नुपूर सेनन, ब्री प्राक और जानी एक बार फिर आपका दिल धड़काने आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने गुरुवार को इस नए गाने की घोषणा करते हुए फर्स्ट पोस्टर (Filhaal 2 First Look ) भी रिलीज कर दिया है। यह गाना 30 जून को गाने का टीजर (Teaser) भी रिलीज किया जा रहा है।इस बार रूह को छूने की है तमन्नाअक्षय कुमार ने गुरुवार को ‘Filhaal 2 – Mohabbat’ सॉन्ग का फर्स्ट लुक शेयर किया। साथ ही यह जानकारी भी दी है कि 30 जून को गाने का टीजर भी आ रहा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, ‘और दर्द जारी है… यदि ‘फिलहाल’ ने आपके दिल को छुआ तो ‘फिलहाल 2 – मोहब्बत’ आपकी रूह को छू लेगी। पेश है फर्स्ट लुक। हमारे साथ बने रहिए, 30 जून को गाने का टीजर रिलीज हो रहा!’ खूबसूरत नुपूर और स्टाइलिश अक्षयअक्षय कुमार ने अपने इस पोस्ट में नुपूर सेनन, बी प्राक, एमी विर्क और जानी को भी टैग किया है। जबकि पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक जैकेट और ब्लैक गॉगल में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। बाइक के पीछे की सीट पर फ्लोरल दुपट्टे और सलवार कुर्ती में नुपूर सेनन अक्षय को अपनी बांहों में समेटे हुए नजर आ रही हैं। वह अक्षय की पीठ पर अपना सिर रखकर आंखे मूंदे हुए नजर आ रही हैं। नुपूर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन हैं।अप्रैल में की थी ‘फिलहाल 2’ की घोषणाइससे पहले इस साल अप्रैल महीने में अक्षय कुमार ने घोषणा की थी कि ‘फिलहाल’ म्यूजिक वीडियो का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है। इससे पहले 2019 में रिलीज ‘फिलहाल’ गाने की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 10 बिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। डायरेक्टर ने दिसंबर में कहा था- …और दर्द जारी हैसाल 2020 के दिसंबर महीने में ही यह साफ हो गया था कि मेकर्स ‘फिलहाल 2’ की तैयारी कर रहे हैं। 15 दिसंबर को नुपूर सेनन के जन्मदिन पर म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर अरविंद खैरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की कास्ट और क्रू के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘फिलहाल पार्ट-2 …और दर्द जारी है। आप सभी को यह भी पसंद आएगा।’एक बार फिर सुनिए ‘फिलहाल’ सॉन्ग