Allu Arjun-NTR: ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ से बाहर हुए रणवीर सिंह, Jr NTR और अल्लू अर्जुन में से कौन होगा नया नाम?

हर तरफ साउथ सिनेमा का बोलबाला है। साउथ स्टार्स को लेकर पूरी दुनिया पर क्रेज छाया हुआ है। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स का दबदबा भी कम नहीं है, लेकिन अब आ रही फिल्मों में साउथ के एक्टर्स लगभग हर डायरेक्टर की पहली पसंद बना हुआ है। इस साल जनवरी में ‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट से पता चला था कि विक्की कौशल, आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ से बाहर हो गए हैं। ये फिल्म बंद होने के कगार पर थी क्योंकि निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने इसके लिए फैसला ले लिया था, लेकिन उसके बाद Jio स्टूडियोज ने इस बड़े बजट की फिल्म का समर्थन करने का फैसला किया।हालांकि, Vicky Kaushal को फिल्म में लिए जाने को लेकर जियो स्टूडियोज और आदित्य धर एक पेज पर नहीं थे। जहां आदित्य विक्की को लेना चाहते थे, वहीं जियो स्टूडियोज उन्हें बाहर करना चाहता था। उन्हें यकीन नहीं था कि फिल्म उस भारी निवेश के बराबर मुनाफा कमाएगी।Anjini Dhawan Dance: यूं ही लाइमलाइट नहीं बटोरतीं वरुण धवन की भतीजी, आग का गोला है अंजिनी धवन का ये डांस वीडियोअल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआरबहरहाल, बीते दिन ये खबरें आईं कि रणवीर सिंह को इस फिल्म के लीड रोल में लिया गया है। लेकिन अब, एक हालिया ETimes की रिपोर्ट है कि रणवीर भी इस फिल्म से बाहर हो गए हैं और अब ये फिल्म साउथ स्टार के हाथ लग गई है। हालांकि इसके लिए भी दो नाम अभी लिस्ट में हैं।कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अल्लू अर्जुन, देखें वीडियोसामंथा होंगी फीमेल लीड!अब, Allu Arjun और जूनियर एनटीआर फिल्म के लिए दो नए नाम हैं। अगर सब ठीक रहा तो दोनों में से कोई एक इस फिल्म का लीड एक्टर होगा। सामंथा रुथ प्रभु इसके लिए फीमेल लीड प्ले करने वाली थीं। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।