ऐक्टर अमीन हाजी (Amin Hajee) ने अपने दोस्तों आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक के बारे में बात की है। बताते चलें कि इस कपल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक लेने की जानकारी दी है। आमिर खान और किरण राव के साथ काम कर चुके अमीन हाजी साल 2005 में उन दोनों की शादी में शामिल हुए थे। अमीन हाजी ने कहा कि जब आमिर खान और किरण राव ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने सेपरेशन के बारे में बताया, तो उन्हें सांत्वाना देने की जरूरत थी। अमीन हाजी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘हम दोनों ने उनसे बात की लेकिन यह उनकी तरफ से फाइनल डिसीजन था और हमें इसे मानना पड़ा।’आमिर के साथ लिंक-अप पर फातिमा ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- मैंने नजरअंदाज करना सीख लियाअमीन हाजी ने कहा कि किरण राव और आमिर खान अभी भी दोस्त थे और वर्तमान करगिल में एक साथ काम करहे हैं। उनके साथ उनका बेटा आजाद भी है। अमीन हाजी ने आगे कहा, ‘उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जब आधिकारिक स्थिति बदल गई लेकिन वे एक-दूसरे से मिलते रहेंगे और उनके बीच कुछ भी नहीं बदला है। उस दिन मुझे सांत्वना देने के बजाय वे सिर्फ हमें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे। और मुझे खुशी है कि वे अपना वादा निभा रहे हैं। आज सुबह मुझे किरण राव से एक मैसेज मिला। उन्होंने आमिर खान और आजद के साथ कारगिल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जहां वे लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं।’आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है, ’15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।’आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, ‘हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे। इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे। हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।’