ऐक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे (Jitendra Shinde) को लेकर हाल ही खबर आई कि उन्हें सालाना 1.5 करोड़ (Amitabh Bachchan bodyguard salary) की सैलरी मिलती है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और अब जितेंद्र का तबादला कर दिया गया है। इस मामले में अब जितेंद्र शिंदे की डिपार्टमेंटल इंक्वायरी की जा रही है।जितेंद्र शिंदे मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं और साल 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड हैं। चूंकि अमिताभ बच्चन को X category की सिक्यॉरिटी मिली हुई है इसलिए उनके साथ हमेशा ही दो कॉन्सटेबल रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेंद्र शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी खुद की सिक्यॉरिटी एजेंसी है जिसके जरिए वह सिलेब्रिटीज को प्रटेक्शन दिलवाते हैं। शिंदे ने यह भी कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन से कोई सैलरी नहीं मिलती।पुलिस अब इसी बात की जांच में जुटी है कि आखिर जितेंद्र शिंदे को कहां से कमाई हो रही है।