उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyachal temple) में दर्शन को लेकर पुलिस और अमिताभ बच्चन के पुरोहित (Amitabh Bachchan priest) के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने पुरोहित की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पुरोहित नाराज हो गए हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।कोरोना के चलते वीकेंड लॉकडाउन में रविवार को मां विंध्यवासिनी का मंदिर बंद रहता है लेकिन चंदौली जिले के डीएम और उनके परिवार को दर्शन कराने के लिए पुलिसकर्मियों ने मंदिर खुलवाया। मंदिर खुलने पर अमिताभ बच्चन के पुरोहित भी अपने यजमान को लेकर दर्शन कराने के लिए पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पुरोहित को रोका तो विवाद हो गया और पुलिसकर्मियों ने पुरोहित की पिटाई कर दी।इस घटना के बाद पीड़ित पुरोहित अमित पाण्डेय के भाई का कहना है कि पुलिस अक्सर ऐसा करती रहती है और विरोध करने वाले पुरोहितों को फर्जी मुकदमे में भी फंसा दिया जाता है। बताते चलें कि पीड़ित अमिताभ बच्चने के साथ ही कांग्रेस के गांधी परिवार का भी पुरोहित हैं।जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि चंदौली के डीएम और उनके परिजनों को किसी पुलिसकर्मी ने दर्शन पूजन नहीं कराया है। एक पुरोहित ने दर्शन पूजन कराया है। जब अमित पाण्डेय दर्शन पूजन कराने के लिए यजमानों को लेकर जाने लगे तब पुलिसकर्मियों ने विरोध किया। इसी को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि प्रदेश सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शनिवार और रविवार को मां विंध्यवासिनी का मंदिर बंद रहता है। आम श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन प्रतिबंधित रखने का आदेश है। इस दौरान मंदिर में सिर्फ पुरोहित श्रृंगार-पूजन के लिए प्रवेश करते हैं।Rakabganj Gurudwara Covid Centre: गुरुद्वारे में 400 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, अमिताभ बच्चन से क्या कनेक्शन?