सदी के महानायक और बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 78 साल की उम्र में भी बेहद ऐक्टिव हैं। अमिताभ केवल अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। बिग बी की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग रहती है और वह अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन अपनी हालिया पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल (Amitabh Bachchan Trolled) हो रहे हैं। अमिताभ बच्‍चन ने गालिब और इकबाल के नाम से पोस्‍ट की फेक शायरी, ट्रोलर्स ने जोड़ लिए हाथदरअसल अमिताभ ने 17 जुलाई के तड़के ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कुछ है नहीं लिखने को’। अमिताभ के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया। काफी लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना के लिए ट्वीट कर रहे हैं। देखें, अमिताभ की पोस्ट:अमिताभ के इस पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर कुछ नहीं है लिखने को तो कम से कम पेट्रोल के दाम पर ही कुछ लिख दें। दरअसल अमिताभ बच्चन ने 2012 में पेट्रोल के दाम पर ट्वीट किया था और उस ट्वीट के स्क्रीनशॉट पर लोग आज उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देखें, कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स:वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ लीड रोल में इमरान हाशमी है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों में झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे और गुडबाय जैसी फिल्में शामिल हैं। पिछली बार अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे।