बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और लोगों को तमाम मुद्दों पर जागरूक भी करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत से लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहते आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल से लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की है। इस कविता के जरिए उन्होंने लोगों को आगाह किया है कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें सावधानी बरतनी पड़ेगी। अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों: ये वायरस घर ढूंढ रहा है और उसका घर है इंसान के फेपड़े। खबरदार! दरवाजे खिड़कियां सब बंद कर दो, घर में घुसने न दो उसे! मास्क पहनो और दूरी बनाए रखो दूसरों से, भीड़ से, पार्टी से। और हां, हाथ धोते रहना बराबर। ओके!’बीती 1 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स को उनके काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर भारत के डॉक्टरों के लिए सलाम और बहुत गर्व है। आईएमए, जिन्होंने इस खतरनाक वायरस के खिलाफ निस्वार्थ रूप से व्यक्तिगत जोखिम पर देश और मानवता की सेवा में लड़ाई जारी रखी है।’अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में हैं।