अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी (Dulari) का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी मां कई सारी शर्ट्स दिखा रही हैं जो उन्होंने अपने बेटे के लिए खरीदी है। अनुपम खेर इस वीडियो में उनसे पैसे की बात पूछते हैं जिसपर वह भड़क जाती हैं।अनुपम खेर ने हमेशा की तरह #DulariRocks हैशटैग के साथ नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह खुश होकर ऑनलाइन शॉपिंग में खरीदे कपड़े अनुपम खेर को दिखाती नजर आ रही हैं। अनुपम पूछते हैं कि क्या सारे कपड़े उनके लिए हैं? इसपर मां कहती हैं कि उन्हें जो पसंद हो वो ले लें, दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ नहीं। इसके बाद अनुपम खेर पूछते हैं कि जो उन्होंने इतनी सारी शॉपिंग की है, उसके पैसे उन्होंने दिए? इसपर मां भड़क जाती हैं और कहती हैं- वो तेरा बाप था जो ऐसे ही दे गया? तू दे मुझे 10-120 हजार और लाख रुपए।अनुपम खेर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मां ने मेरे लिए कुछ शर्ट्स खरीदे। यह सिंपल गिव एंड टेक प्रॉसेस होना चाहिए, लेकिन दुलारी के साथ यह संभव नहीं है। उन्हें बाकी चीजों के बारे में भी बात करना जरूरी है और बेवजह मेरे बाप का जिक्र बीच में लाना भी जरूरी है। देखिए और इंजॉय कीजिए, जय माता दी।’ इससे पहले भी अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपनी मां को अमेरिका से लाया पर्स देते दिखे थे और उसमें 500 रुपये डालने से वह बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। हालांकि उन्होंने मां को पर्स लेकर मॉडल की तरह वॉक करने को कहा तो वह झट से ऐसा करके दिखा भी डालीं।