मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस (Mumbai cruise drugs case ) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सोमवार को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से तीसरी बार पूछताछ करेगी। NCB ड्रग्स पेडलर्स और इंटरनैशनल ड्रग्स तस्करी की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। अनन्या पांडे को आर्यन खान (Aryan Khan) के फोन से मिले वॉट्सऐप चैट के आधार पर एनसीबी तलब कर रही है। एनसीबी का आरोप है कि दोनों में तीन बार ड्रग्स को लेकर बातचीत हो चुकी है। इस केस में दो दिनों में अनन्या पांडे से करीब सवा 6 घंटे एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। अनन्या को एनसीबी ऑफिस में सोमवार को तीसरे दिन सवाल-जवाब (Ananya Panday NCB questioning) के लिए बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि अनन्या का हाल एक तरफ कुआं और दूसरी ओर खाई वाला हो गया है। अनन्या से सोमवार को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस को लेकर सवाल किए जा जाएंगे।पैसों के संदिग्ध लेन-देन को लेकर किया गया था सवालNCB ने सबसे पहले अनन्या पांडे को गुरुवार को समन जारी कर बुलाया था। इसके बाद शुक्रवार को उनसे दोबारा पूछताछ हुई। एनसीबी अनन्या ने आर्यन खान को लेकर पहले भी कई सवाल कर चुकी हैं। जांच एजेंसी को पैसों के कुछ संदिग्ध लेन-देन (Financial Transactions) का भी पता चला है। शुक्रवार को 4 घंटे चली पूछताछ में अनन्या से ‘फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन’ यानी पैसों के संदिग्ध लेन-देन को लेकर भी सवाल किया गया। सोमवार को भी इसी सिलसिले में पूछताछ आगे बढ़ेगी। इसके अलावा एजेंसी यह भी जानना चाहती है कि क्या अनन्या किसी पेडलर के संपर्क में रही हैं?NCB को शक, अनन्या पांडे ने डिलीट किए वॉट्सऐप मेसेज, फॉरेंसिक में भेजे गए फोन-लैपटॉपअनन्या बोलीं- मैंने कभी नहीं किया है ड्रग्स का सेवनरिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे ने गुरुवार और शुक्रवार को हुई पूछताछ में ड्रग्स से जुड़े आरोपों को खारिज किया है। अनन्या ने कहा कि उन्होंने कभी न तो ड्रग्स का सेवन किया है और न ही आर्यन खान के लिए या किसी के लिए भी कभी ड्रग पेडलर संपर्क किया है। उन्होंने यह जरूर कुबूल किया कि वह सिगरेट पी चुकी हैं। हालांकि, एनसीबी ने उन्हें आर्यन के साथ उनके चैट्स दिखाए। ये चैट्स 2018-19 के हैं। इनमें एक जगह अनन्या कह रही हैं कि वह गांजा का जुगाड़ कर सकती हैं। इसके अलावा एक चैट में अनन्या यह भी कह रही हैं कि उन्होंने एक बार गांजा ट्राई किया है और फिर करना चाहती हैं।अनन्या पांडे ने ड्रग्स खरीदने के लिए दिए थे पैसे? NCB ने ऐक्ट्रेस से संदिग्ध लेन-देन पर पूछे तीखे सवालअनन्या जानती हैं आर्यन तक ड्रग्स कौन पहुंचाता था?हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि अनन्या किसी ऐसे शख्स को जानती हैं जो कथित तौर पर आर्यन तक ड्रग्स पहुंचाता था और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को जानकारी भी दी है। यह संदिग्ध 24 साल का बताया जा रहा है, जो किसी सिलेब्रिटी के घर हाउस हेल्प है।नौकर पहुंचाता था आर्यन खान को ड्रग्स? अनन्या पांडे से पूछताछ के बाद हरकत में आई NCBदेर से पहुंचने पर लगी थी फटकारशुक्रवार को अनन्या पांडे से दूसरे दिन पूछताछ हुई थी, जहां वह 3 घंटे की देरी से पहुंची थीं। इस देरी पर एनसीबी ने अनन्या पांडे को फटकार भी लगाई थी और कहा था, ‘ये कोई आपका प्रॉडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।’समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को फटकारा- ये प्रॉडक्शन हाउस नहीं है, जितने बजे बुलाया जाए, आ जाइएDrugs Chat: आर्यन ने अनन्या से पूछा- गांजा का जुगाड़ है? ऐक्ट्रेस बोलीं- मैं अरेंज कर सकती हूं