अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ को लेकर चर्चा में बने फिल्ममेकर अनुराग कश्य किसी पहचान के मोहताज नहीं। उनसे हर कोई वाकिफ है। उन्होंने कई हिट्स दी हैं और अब इस मूवी से भी उनको यही उम्मीदे हैं। अब इसी के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ की सारी पर्तें खोलकर रख दी हैं। बताया है कि कैसे मुंबई में शुरुआती दिनों उन्हें फुटपाथ पर सोना पड़ता था और उसके लिए भी पैसे देने होते थे। साल 1993 में अनुराग कश्य (Anurag Kashyap)ने मुंबई में कदम रखा था। Mashable India के यूट्यूब सीरीज ‘द बॉम्बे जर्नी’ में डायरेक्टर ने मुंबई शहर के बारे में बात की और अफसोस जताया कि 30 सालों में जब से वह यहां रहे हैं, वह कितना बदल गया है। उनके पास हर गली के नुक्कड़ की एक कहानी थी। साथ ही फिल्ममेकर ने उस फुटपाथ की ओर इशारा किया जिस पर वह रातों में सोते थे क्योंकि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी।Shehzada Release Date: क्यों ‘शहजादा’ की टली रिलीज डेट? शाहरुख की ‘पठान’ को देखते हुए कार्तिक का मास्टर स्ट्रोक!अनुराग कश्यप फुटपाथ पर सोते थेअनुराग कश्यप ने बताया कि कभी-कभी उन्हें रहने के लिए इम्तियाज अली के कॉलेज में और सामान जुहू के पृथ्वी थिएटर में रखने की परमिशन मिल जाती थी। उन्हें सुबह वहां वॉशरूम इस्तेमाल करने की भी इजाजत थी। लेकिन रात में उन्हें खुद को ही सम्भालना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘उस समय जुहू सर्कल के बीच में एक गार्डन था, जो बिना किसी सिग्नल के गोलचक्कर हुआ करता था। हम यहां सोते थे, लेकिन कभी-कभी वे हमें वहां से भगा देते थे। फिर हम वर्सोवा लिंक रोड गए, जहां एक बड़ा सा फुटपाथ था। लोग वहां लाइन लगाकर सोते थे। लेकिन आपको वहां सोने के लिए 6 रुपये देने पडते थे। जो कि मैंने दिए।”मोदी जी अब बात हाथ से निकल गई है’, PM के बयान पर बिफरे Anurag Kashyap, पहले भी 5 बार दिखा चुके हैं बड़बोलापनअनुराग कश्यप दिन-रात पीने लगे थे शराबअनुराग कश्यप ने बताया कि वह राम गोपाल वर्मा की ‘सत्या’ के को-राइटर थे। इसके बाद उन्होंने अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया और फिल्म ‘पांच’ बनाई, जो कि फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ रिलीज की और पहले ही दिन मुश्किलों में घिर गई। डायरेक्टर ने बताया, ‘मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और तभी से शराब पीने लगा। सब खत्म हो गया था। मैं डेढ़ साल जमकर शराब पीता रहा। आरती (पूर्व पत्नी) ने मुझे घर से निकाल दिया। मेरी बेटी तब केवल चार साल की थी। वह समय बहुत मुश्किल था। मैं उदास रहने लगा था। पांच और ब्लैक फ्राइडे ठप हो गई थी। ऑल्विन कालीचरण भी ठंडे बस्ते में चली गई। एक और फिल्म जिसके बारे में कोई नहीं जानता था, वो भी बन नहीं पाई थी। मुझे तेरे नाम और कांटे से बाहर निकाल दिया गया था … मैं शराब पी रहा था और मैं इन सभी लड़ाइयों से लड़ रहा था, और मुझे उन प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया था जिनको मैंने लिखा था और जिनका मैं हिस्सा था। वह बहुत बुरा दौर था।’ Dasara Movie: अब साउथ इंडस्ट्री भी कर रहा है बॉलीवुड जैसी गलती, नहीं सुधरे तो किए कराए पर फिर जाएगा पानी!अनुराग कश्यप ने बनाया इंडस्ट्री में अपना नामइतना कुछ झेलने के बाद अनुराग कश्यप ने हार नहीं मानी। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट से अपना नाम बनाया और बता दिया कि उनमें कितना है दम। साथ ही कई नामी एक्टर्स को भी उस फिल्म में मौका दिया, जो आज कतई फेमस हो चुके हैं। अनुराग कश्यप ने ही भारत की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज को को-डायरेक्टर किया था। जिसका नाम सेक्रेड गेम्स था। वह भी काफी हिट हुई थी।