बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त वो पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। वो पहली बार अपनी बेटी को स्टेडियम भी लेकर गईं। दोनों ने मिलकर इंडियन टीम (India vs South Africa) को चीयर किया। इस बीच अनुष्का ने सोशल मीडिया पर ‘जुल्फों को लहराते हुए’ सेल्फी शेयर की है, जो इंटरनेट पर छा गई है। अब पोस्ट वायरल हुआ तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे। बता दें कि अर्जुन हाल ही में कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और इस समय क्वारंटीन हैं। अनुष्का शर्मा की फोटो की बात करें तो बैकग्राउंड देखकर ऐसा लग रहा है कि वो धूप में बैठी हुई हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘बाल.. वहां.. सभी जगह।’ अर्जुन कपूर ने किया कमेंटअनुष्का ने अपनी फोटो शेयर की तो अर्जुन कपूर ने भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘बाल की हेरा-ए-फेरी।’वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नज़र आ सकती हैं। वो साल 2018 में ‘सुई धागा’ और ‘जीरो’ जैसी मूवीज में नज़र आई थीं। इसके बाद लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं।‘83’ देखकर लौटे Anushka Sharma-Virat Kohli, बताया कैसी लगी रणवीर सिंह की फिल्म