मुंबई क्रूज शिप पर हो रही ड्रग्स पार्टी मामले में अरेस्ट किए गए आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt)और मुनमुन धामेचा (Munmun Dhamecha) की एनसीबी कस्टडी आज खत्म हो रही है। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तीनों के वकील अपने मुवक्किलों की जमानत के लिए अप्लाई करेंगे। इसी बीच अरबाज मर्चेंट ने अपने वकील के जरिए क्रूज टर्मिनल की सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। अरबाज ने एनसीबी के इन दावों को बताया ‘झूठा’गौरतलब है कि क्रूज टर्मिनल पर ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को अरबाज और आर्यन खान दोनों को पकड़ा था। दायर की ऐप्लिकेशन में अरबाज मर्चेंट ने दावा किया है कि उसके पास से केवल छह ग्राम चरस बरामद होने के बावजूद, उसके और आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की रिमांड ऐप्लिकेशन में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी का उल्लेख किया गया है। अरबाज ने यह भी दावा किया कि एनसीबी का यह आरोप कि उनका जहाज पर चढ़ने का इरादा था, वह झूठा था क्योंकि उनके पास शिप का एंट्री टिकट ही नहीं था।पढ़ें: आर्यन खान पर कसा NCB का शिकंजा, फरेंसिक जांच के लिए भेजा मोबाइल फोन2 अक्टूबर को क्रूज पर छापा, 3 को आर्यन, अरबाज गिरफ्तारबता दें कि एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई की एक क्रूज शिप पर हो रही रेव पार्टी के दौरान छापा मारा और इसके अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर लिया। उसी दिन तीनों को एक दिन ही एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया था। इसके बाद आर्यन, अरबाज और मुनमुन के वकीलों ने अपने-अपने मुवक्किलों की जमानत के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी कस्टडी को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। आज जब एनसीबी कस्टडी खत्म हो रही है तो आर्यन खान समेत अरबाज और मुनमुन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज फैसला होगा कि उन्हें बेल मिलेगी या फिर जेल भेजा जाएगा।पढ़ें: कौन हैं अरबाज मर्चेंट, जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ले गए थे क्रूज़ वाली रेव पार्टी मेंअब तक हुईं 18 गिरफ्तारियांवहीं इस मामले में एनसीबी ने एक विदेशी नागरिक के साथ-साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एनसीबी को हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ है। इस आरोपी को भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक के पास से एनसीबी को मेफेड्रोन (एमडी)- mephedrone (MD) की कमर्शल क्वॉन्टिटी बरामद हुई है। मुंबई क्रूज शिप रेव पार्टी मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।’SRK के बेटे आर्यन ने पार्टी में ली थी चरस’क्रूज पार्टी में आर्यन पर NCB को इसलिए हुआ शक