बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बीते अक्टूबर में एनसीबी ने एक ड्रग्स पार्टी में पकड़ा था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया और बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत के साथ एक शर्त रखी थी कि आर्यन खान हर शुक्रवार को साउथ मुंबई में एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगाएंगे। वहीं, अब आर्यन खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शर्त में संशोधन की मांग की है। वहीं, आर्यन खान शुक्रवार को 37 हजार की स्वेटशर्ट पहनकर एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे।Most Searched celebs in 2021: इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च हुए सिद्धार्थ शुक्ला, आर्यन खान ने भी किया डेब्यूआर्यन खान की तरफ से दी गई याचिका में कहा गया है कि चूंकि अब दिल्ली एनसीबी की स्पेशल टीम को सौंप दी गई है इसलिए उन्हें मुंबई ऑफिस में पेश होने की शर्त में ढील दी जा सकती है। याचिका में ये भी कहा गया है कि बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के बाहर इंतजार करने के कारण उन्हें हर बार एनसीबी ऑफिस आने के लिए पुलिसकर्मियों को साथ जाना पड़ता है। आर्यन खान के वकीलों ने कहा कि याचिका पर अगले सप्ताह हाई कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है।आर्यन खानबॉम्बे हाई कोर्ट की शर्त के अनसुार आर्यन खान शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस में पेश होने के लिए आए थे। इस दौरान आर्यन खान ने काफी महंगी स्वेटशर्ट पहनी हुई थी। एक फैशन वेबसाइट के मुताबिक, उनकी स्वेटशर्ट की कीमत करीब 500 डॉलर यानी 37,860 रुपये है।Google Year in Search 2021 List: आर्यन खान-शहनाज गिल को किया गया सर्च, जानिए लिस्ट में कौन है टॉप परगौरतलब है कि बीते 2 अक्टूबर की रात को मुंबई में क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी में आर्यन खान को पकड़ गया था। आर्यन खान के साथ और लोग भी पकड़े गए थे। इसके बाद आर्यन खान सहित सभी आरोपी को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद सभी को जेल भी जाना पड़ा और करीब एक महीने के बाद जमानत मिली थी।