वेटरन सिंगर और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और अभी खबर है कि उनकी हालत बिगड़ गई है। 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ निमोनिया हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनके स्वास्थ्य को लेकर हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने उनकी बहन और सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) से बात की है।Lata Mangeshkar’s Health Deteriorates: लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, किसी को मिलने की इजाजत नहींईटाइम्स ने आशा भोसले से उनकी दीदी लता मंगेशकर की बिगड़ती हालत के बारे में आ रहीं खबरों के बारे पूछा। इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं भाबी, अर्चना और ऊषा से सिर्फ 30 मिनट पहले बात की थी।’ लेकिन उन्होंने कहा कि हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। आशा भोसले ने आगे कहा, ‘वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर (प्रभाकुंज, पेद्दार रोड) पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।’Lata Mangeshkar Health Update: अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी लता मंगेशकर, डॉक्टर ने कहा- फैंस दुआ करेंवहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि लता मंगेशकर की सेहत में सुधार हो रहा है। राजेश टोपे ने कहा, ‘लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है। मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की जिन्होंने मुझे उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया है। मैंने उनसे कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति पर अपडेट देना चाहिए क्योंकि लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं।’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद ही अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट कर सकता है।लता मंगेशकर के ICU में भर्ती होने पर बोलीं बहन आशा भोसले, दीदी से मिलने मैं गई थी लेकिनलता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह पिता के संगीत नाटकों में ऐक्टिंग करने लगी थीं। लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। आशा भोसले-लता मंगेशकर