Athiya Shetty: पापा सुनील शेट्टी और पति केएल राहुल संग झूमकर नाचीं दुल्हनिया अथिया, शेयर कीं नई तस्वीरें – athiya shetty dances with suniel shetty husband kl rahul at her wedding shares unseen photos

अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को केएल राहुल से शादी की थी और तबसे वह रस्मों की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अथिया ने अब कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पति केएल राहुल और पापा सुनील शेट्टी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में अथिया जीभ निकालती भी दिख रही हैं।