बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों यूके में हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अनुष्का शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें (Anushka Sharma Photos) शेयर की हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि ये तस्वीरें अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने क्लिक की हैं।अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं। वह तस्वीरों में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी लोकेशन भी बदली है। आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा ने रिप्ड जींस और वाइट टीशर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहना हुआ है। ऐक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ’10 हजार कदम चले और रास्ते में कुछ अच्छी तस्वीरें लीं।’ उन्होंने फटॉग्रफर के तौर पर अथिया शेट्टी को क्रेडिट दिया। सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी एक साथ यूके में हैंगआउट रहे हैं। फैंस ने नोटिस किया है कि अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने सेम लोकेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बताते चलें कि दोनों ऐक्ट्रेसेस पिछले महीने से यूके में हैं, जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहुंची थी। अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ यूके में हैं। वहीं, अथ‍िया शेट्टी अपने कथित बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल और अपने भाई अहान शेट्टी के साथ यूके में घूमती नजर आई थीं।