Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन-तब्बू करेंगे रोमांस, नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग शुरू – ajay devgn tabu jimmy shergill romantic movie auron mein kahan dum tha neeraj pandey

‘ए वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्में बना चुके फेमस फिल्ममेकर नीरज पांडे अब एक रोमांटिक मूवी बनाने जा रहे हैं। इसका नाम है ‘औरों में कहां दम था।’ इसमें अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल को कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम किया है, इनमें ‘दृश्यम 2’ से लेकर ‘भोला’ तक शामिल है। अब दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। जानिए इस फिल्म के बारे में सारी डिटेल्स।अजय देवगन ने सेट से शेयर कीं फोटोज Auron Mein Kahan Dum Tha: नीरज पांडे की रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं।Nysa Devgan Video: वीडियो में अजय देवगन की बेटी नीसा नहीं, अर्जुन रामपाल की लाडली माहिका जीत रही हैं सबका दिलकई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अजय और तब्बू अजय और तब्बू ने 1994 में ‘विजयपथ’, 1995 में ‘हकीकत’, 1999 में ‘तक्षक’, 2015 में ‘दृश्यम’, 2016 में ‘फितूर’, 2017 में ‘गोलमाल अगेन’, 2019 में ‘दे दे प्यार दे’ और फिर ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में साथ काम किया है। फैंस को इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद है।अजय-तब्बू की अपमिंग मूवीज अजय के पास इस फिल्म के अलावा ‘भोला’, ‘मैदान’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘नाम’ मूवीज हैं। वहीं, तब्बू की बात करें तो ‘कुत्ते’ में नजर आने के बाद वो ‘भोला’ और ‘खूफिया’ में नजर आएंगी।