बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल कई दिनों से बड़े पर्दे से गायब हैं। उनकी कई फिल्में रिलीज तो हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि विद्युत एक्शन फिल्में ज्यादा करते हैं और उनके फैंस भी उन्हें ऐसे ही पसंद करते है। लेकिन इस बार वो बतौर प्रोड्यूसर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल की अगली फिल्म ‘आईबी71’ 12 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने नेक्स्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर आ रही सारी अटकलों पर फुलस्टाप लगा दिया है। वो जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विनर संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आईबी 71’ से स्क्रीन्स पर आने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को एक्टर पहली बार प्रोड्यूस भी करने वाले हैं जो फिल्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। हाल में इस मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर का ऐलान करते हुए उन्होंने पोस्टर और टीज़र के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की।जी हां, पहले कभी नहीं देखे गए होर्डिंग इनोवेशन में एक कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन भारत की सड़कों पर छा गई, जिसमें एक क्रिप्टिक मैसेज था, ‘एक सीक्रेट जो देश को झकझोर देगा।’ फिल्म जिस हाइली क्लासिफाईड मिशन के बारे में बात करती है, उसकी एक झलक भी पेश की गई है, जो दर्शकों को यकीनन उत्साहित करती है। इसके अगले दिन टॉप इन्फ्लुएंसर्स और सेलेब्स ने भी अपने शहर में इन दिलचस्प कॉन्फिडेंशियल होर्डिंग्स के बारे में पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे नेटिज़न्स के बीच चर्चा तेज हो गई।विद्युत जामवाल की नई फिल्मवहीं Vidyut Jammwal ने आखिरकार मुंबई में फैन्स और मीडिया के बीच आईबी71 के पहले लुक से पर्दा उठाया, जिसमें लिखा था, ‘एक टॉप सीक्रेट मिशन जिसने हमें 1971 का युद्ध जीताया’। इसी के साथ फिल्म को लेकर आ रही सारी अफवाहें भी खत्म हो गईं।महाकाल टैटू के कारण फूंके गए पुतले, क्रिकेटर्स रखते थे गंदी नजर.. बवंडर में भी चट्टान सी खड़ी रहीं Mandira Bediप्रोड्यूसर बन गए हैं विद्युत जामवालफिल्म के बारे में बात करते हुए विद्युत कहते हैं, ‘आईबी71 पहली बार इस बारे में बात करती है कि कैसे भारतीय खुफिया ब्यूरो ने एक सीक्रेट मिशन चलाया और दुश्मन को पछाड़ दिया, जिसने हमारे आर्म्ड फोर्सेस को दो-मोर्चों पर युद्ध का सामना करने के लिए फायदा पहुंचाया। मैं इसे पर्दे पर उतारने और दुनिया के सामने लाने को करने को लेकर एक्साइटेड हूं।’संकल्प रेड्डी हैं डायरेक्टरडायरेक्टर संकल्प रेड्डी कहते हैं, ‘आईबी71 पर काम करना मेरे लिए बेहतरीन रहा है। शुरुआत से ही, मैं फिल्म के पेचीदा आधार और अंडरकवर ऑपरेशंस की दुनिया को एक्स्प्लोर करने के लिए मौके के लिए तैयार था। विद्युत जामवाल के नेतृत्व में, मुझे पता था कि मेरे पास एक ऐसा एक्टर है जिसके पास न सिर्फ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स को करने की शारीरिक क्षमता है, बल्कि अपने किरदार को जीवंत करने के लिए गहराई भी है। मैं दर्शकों को आईबी71 की दुनिया का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”आईबी 71′ के बारे में’आईबी 71’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रेजेंट किया है। एक्शन हीरो फिल्म्स प्रोडक्शन में विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं और इसे भूषण कुमार, एक्शन हीरो फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा प्रोड्यूस, आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 12 मई 2023 को एक थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है।