bachchan pandey: akshay kumar did not become bachchan pandey eaisly the khiladi of cinema took so much time for this dangerous look-यूं ही Akshay Kumar नहीं बने बच्चन पांडे, सिनेमा के खिलाड़ी को खतरनाक लुक के लिए लगता था इतना वक्त

क्या आपको पता है कि अक्षय को इस लुक में आने के लिए कितने घंटे का समय लगता था। अक्षय अपने रोल में जाने के लिए प्रोस्थेटिक की मदद से मेकअप और हेयर करते थे, जिसमें उन्हें हर रोज 2 घंटे लगते थे। ‘बच्चन पांडे’ के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि, “अक्षय के रॉ और सबसे हटकर दिखने वाले लुक को बनाने में हर रोज लगभग 2 घंटे का समय लगता था। क्योंकि फिल्म को कोविड में शूट किया गया था, इसलिए अक्षय की वैनिटी में एक ही समय में बहुत कम लोगों को वहां मौजूद रहने की अनुमति थी। इसलिए सभी को अलग-अलग अपना काम करना था। उनकी खरतनाक आंखों वाला नीला लेंस लुक, साथ में खुरदरी दाढ़ी जिसमें काफी मेहनत लगी, लेकिन अक्षय ने इस पूरे प्रोसेस में पेशेंस रखा।”अब तक डायरेक्टर ने अक्षय कुमार के ‘बच्चन पांडे’ के रूप में 3 पोस्टर जारी किए हैं, जो उनके खतरनाक रूप की एक झलक दिखाते हैं। हाल ही में जारी किए गए इन सभी पोस्टर्स ने फिल्म में लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब दर्शक भी उनके खिलाड़ी को एक खलनायक किरदार में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।अक्षय स्टारर ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर अपने रिलीज के साथ ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रहा है। इस फिल्म में कृति सैनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है।