‘बधाई दो’ (Badhaai Do) के ऐक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने 11 साल ऐक्ट्रेस पत्रलेखा ( Patralekhaa) को डेट करने के बाद नवंबर, 2021 में शादी कर ली थी। हालांकि कभी इन्होंने अपने रिश्तों पर खुलकर बात नहीं की। बस साथ की तस्वीरें और वीडियो ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू ने उन्होंने पोस्ट मैरिज के बाद की फीलिंग्स भी शेयर की हैं। और पोस्ट मैरिड लाइफ के मजेदार किस्से सुनाए। ETimes से बातचीत के दौरान राजकुमार ने शादी के दो महीने होने के बाद अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कीं। बताया, ‘ पत्रलेखा से शादी के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड है, मेरा प्यार, मेरी फैमिली है और मेरा सबकुछ है।’ इतने साल डेट करने के बाद शादी करने के सवाल पर ऐक्टर कहते हैं, ‘हम कुछ दिनों से ही साथ रहने लगे थे। मैं अक्सर शूटिंग की वजह से बाहर ही रहता था और वह भी अपने शूट्स में बिजी रहती थी। लेकिन पिछले दो साल से, जब से लॉकडाउन लगा, तब हमें साथ में रहने के लिए समय मिला। और उसी समय हमें इस बात का एहसास हुआ कि हम अपनी पूरी लाइफ साथ बिता सकते हैं। और इसी के बाद हमने शादी करने का फैसला किया।’ शादी के बाद आए बदलावों पर ऐक्टर बताते हैं, ‘मैं अब खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं। वैसे मैं और पत्रलेखा फिलहाल पति-पत्नी होने पर अभ्यास कर रहे हैं। मुझे अब उसको वाइफ बुलाना अच्छा लगता है।’ ऐक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ अतरंगी बातें भी शेयर कीं। उनके मुताबिक, वह जब अकेले होते है, तो थिएटर्स में फिल्में देखते हैं और अकेले पानी-पूरी का भी लुफ्त उठाते हैं। वह बताते हैं, ‘अगर मैं शहर से बाहर हूं और मेरे आस-पास पत्रलेखा नहीं होती तब मैं अकेले मूवी देखने जाता हूं।’ राजकुमार ने आगे बताया कि 11 साल साथ रहने के बाद भी वह वैसे ही हैं। उनमें कुछ बदलाव नहीं आया है। ‘शूट पर होने की वजह से ज्यादा बात नहीं होती लेकिन जब होती है को वीडियो कॉल कर लेते हैं। हालांकि बाकी लोगों का कहना होता है कि 11 साल साथ रहने के बाद बात करने की इच्छा वैसी नहीं होती, जैसी किसी रिश्ते के पहले या दूसरे साल में होती है। लेकिन हमारे केस में सब उल्टा है। हमारी तो बात करने का समय बढ़ा ही है, कम कुछ नहीं हुआ है।’Badhaai Do का कॉमिडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज, राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर ने किया हैरानBadhaai Do Teaser: बताना भी है और छुपाना भी… इस दिन आएगा राजकुमार-भूमि की ‘बधाई दो’ का ट्रेलरराजकुमार राव के नाम से 3 करोड़ ऐंठने की हो रही थी साजिश, ऐक्टर ने ईमेल का खुद किया भंडाफोड़