हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गलत खबर फैल गई कि मशहूर सिंगर और म्‍यूजिशन बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) ने अपनी आवाज खो दी है। इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक बयान जारी किया है। इंस्‍टाग्राम पर बप्‍पी दा ने लिखा, ‘यह जानकर दुख हो रहा है कि कुछ मीडिया संस्‍थानों ने मुझे और मेरे स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गलत खबरें चलाईं।’ उन्‍होंने आगे लिखा, ‘फैंस और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं।’ कोरोना की चपेट में आए थे बप्‍पी लहरीबता दें, इस साल अप्रैल में बप्‍पी लहरी को तब हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था जब वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, वह जल्‍द ही डिस्‍चार्ज हो गए थे लेकिन कहा जा रहा है कि वह अब भी स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कुछ दिक्‍कतों से जूझ रहे हैं। बंगले पर इंस्‍टॉल कराई गई लिफ्टरिपोर्ट्स के मुताबिक, बप्‍पी लहरी वीलचेयर पर हैं और उनके जुहू स्थित बंगले पर आसानी के लिए लिफ्ट इंस्‍टॉल कराई गई है। यही नहीं, जो लोग बप्‍पी दा से मिले हैं, उनका कहना है कि उन लोगों ने सिंगर को Low पाया और वह बात नहीं कर रहे हैं।