बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने से जुडे़ अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब बॉबी देओल ने अपने बचपन की एक थ्रोबैक तस्वीर (Bobby Deol Childhood Throwback Photo) शेयर की है। इस प्यारी तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट कर रहे हैं।बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की गोद में बैठे हुए और उनकी बहनें विजेता और अजिता धर्मेंद्र के पास बैठी हुईं नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर लगता है कि देओल परिवार छुट्टी पर या बच्चे फिल्म की शूटिंग के लिए किसी पहाड़ी स्थान पर गए हैं। बॉबी देओल की इस तस्वीर पर अभिषेक बच्चन और दर्शन कुमार सहित तमाम सिलेब्स ने कॉमेंट किया है। बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘लव यू माय डार्लिंग किड्स।’ गौरतलब है कि धर्मेंद्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजिता हैं। वहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल के पास इस समय कई प्रॉजेक्ट हैं। वह वह नेटफ्लिक्स पर ‘पेंटहाउस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अर्जुन रामपाल भी हैं। वहीं, बॉबी देओल अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वेब सीरीज के सेट पर तोड़फोड पर की गई थी और डायरेक्टर प्रकाश झा पर स्याही फेंकी गई थी। वेब सीरीज पर हिदुंओ की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। बताते चलें कि ‘आश्रम’ के पहले और दूसरे सीजन का प्रीमयर एमएक्स प्लेयर पर हुआ था।बॉबी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो