बॉलिवुड और अंडरवर्ल्‍ड का पुराना कनेक्‍शन रहा है। कई ऐक्‍ट्रेसेस के डॉन के साथ इन्‍वॉल्‍वमेंट के रहस्‍यमयी किस्‍से चर्चा में रहे। बहुत से लोगों को इस पर विश्‍वास नहीं हुआ लेकिन तमाम ऐसे भी हैं जो इस पर यकीन करते हैं। ऐक्‍ट्रेसेस की गैंगस्‍टर्स के साथ दोस्‍ती की कई खबरें आ चुकी हैं। आज हम आपको इन्‍हीं ऐक्‍ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं…अनीता अयूबअनीता अयूब ने 1993 में फिल्‍म ‘प्‍यार का तराना’ से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था लेकिन दुर्भाग्‍यवश, उनका फिल्‍मी करियर उड़ान नहीं भर सका। फिल्‍मों के अलावा यह पाकिस्‍तानी ऐक्‍ट्रेस कई ऐडवर्टाइजमेंट्स में भी नजर आईं लेकिन डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्‍शन की अफवाहों से वह ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ सकीं। न्‍यूज रिपोर्ट्स की मानें तो 1995 में जब डायरेक्‍टर जावेद सिद्दीकी ने अनीता को फिल्‍म में लेने से इनकार कर दिया तो दाऊद के गुर्गों ने उन्‍हें गोलियों से भून डाला। यही नहीं, कहा तो यहां तक जाता है कि अनीता पाकिस्‍तानी जासूस थीं और मुंबई बम धमाकों में वह भी शामिल थीं। ममता कुलकर्णीकहा जाता है कि कई हिट फिल्‍में देने वाली अपने जमाने की मशहूर ऐक्‍ट्रेस और मॉडल ममता कुलकर्णी का करियर तब खत्‍म हो गया जब वह ड्रग व्‍यापारी विक्रम गोस्‍वामी के प्‍यार में पड़ गईं। ममता पर आरोप लगा कि वह इंटरनैशनल रॉकेट को ड्रग्‍स सप्‍लाई करती हैं और लंबे वक्‍त तक उनके ठिकानों के बारे में पता नहीं चला। ऐसी खबरें आईं कि उन्‍होंने विकी गोस्‍वामी से शादी कर ली है और दुबई में सेटल हो गईं। हालांकि, ऐक्‍ट्रेस के दावे उलट थे। 2017 में विकी को यूनाइटेड स्‍टेट्स ड्रग इन्‍फोर्समेंट ऐडमिनिस्‍ट्रेशन ने केन्‍या में गिरफ्तार किया। ​मंदाकिनीमंदाकिनी को राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’ में ब्रेक मिला। इसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक कई फिल्‍में कीं लेकिन उनका भी करियर तब ढलान पर आ गया जब दाऊद के साथ उनके कनेक्‍शन की चर्चा होने लगी। उनका सफल करियर बर्बाद हो गया क्‍योंकि उनकी एक तस्‍वीर मीडिया में लीक हो गई। इसमें वह दाऊद के साथ दुबई में टाइम स्‍पेंड करती दिखीं। मोनिका बेदीमोनिका बेदी बॉलिवुड की जानी-मानी ऐक्‍ट्रेस रही हैं लेकिन कथित तौर पर वह भी अंडरवर्ल्‍ड की दुनिया में शामिल थीं। अबू सलेम और मोनिका बेदी मीडिया सेंसेशन बन गए थे। कहा जाता है कि ऐक्‍ट्रेस भी सलेम से इम्‍प्रेस थीं और सलेम ने उनकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मदद की थी। दोनों के रिलेशन की खबरें जंगल में आग की तरह फैली लेकिन अबू की गिरफ्तारी के बाद दोनों के रास्‍ते अलग हो गए। जैस्मिन धुन्नाजैस्मिन धुन्ना को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता था। पूरे देश को तब उन पर क्रश हो गया जब वह हॉरर फिल्‍म ‘वीराना’ में नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन का भी दाऊद इब्राहिम से लिंकअप रहा। हालांकि, वह एकदम से फिल्‍मी दुनिया से गायब हो गईं और अब वह कहां पर हैं, यह किसी को नहीं मालूम है। कुछ लोगों का कहना है कि उनका निधन हो गया लेकिन कुछ कहते हैं कि वह मुंबई में ही परिवार के साथ रहती हैं लेकिन लाइमलाइट से दूर हैं।