कोरोना की पहली लहर के बाद सरकार ने सिनेमा भी काफी देर से खोले थे, तो बॉलिवुड वालों ने भी नई फिल्मों की रिलीज में काफी समय लिया था। लेकिन इस बार इंडस्ट्री वाले शायद पहले वाली गलती नहीं दोहराना चाहते। पेश है एक रिपोर्ट:कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने तेजी से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेस्तरां और बाजारों के बाद अब उम्मीद है कि राजधानी में अगले महीने से सिनेमाघरों को भी कुछ बंदिशों के साथ खोलने की इजाजत मिल जाएगी। गौरतलब है कि पहली लहर के बाद सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत सीधे अक्टूबर में जाकर मिली थी, लेकिन इस बार पंजाब और तेलंगाना कई राज्यों ने सिनेमाघरों को 50 फीसदी कपैसिटी के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। ऐसे में, इंडस्ट्री वालों के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं। ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट फाइनलकाफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट 27 जुलाई घोषित कर दी है। पहले इस फिल्म को 28 मई को रिलीज होना था। वहीं, कोविड की दूसरी लहर आने के बाद इस फिल्म के ओटीटी पर जाने की चर्चा भी तेज हो गई थी। लेकिन अब अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे की फिल्म के साथ दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों का शुभारम्भ होने को इंडस्ट्री वाले बॉलिवुड के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं। उनका मानना है कि भले ही पहली लहर के बाद इंडस्ट्री वाले फिल्में लाने में पिछड़ गए हों, लेकिन इस बार चीजें समय पर होने की उम्मीद नजर आ रही है।’वैक्सीनेशन से बना माहौल’इस बारे में बात करने पर प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘कोरोना की दूसरी लहर के बाद चीजें काफी बिगड़ गई थीं। लेकिन उसके बाद तेजी से शुरू हुए वैक्सीनेशन से अब चीजें सुधरती नजर आ रही हैं। बावजूद इसके इस माहौल में अक्षय कुमार का 27 जुलाई के लिए फिल्म अनाउंस करना काफी साहसिक फैसला कहा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि तब तक देशभर के सिनेमा 50 फीसदी या उससे ज्यादा कपैसिटी पर खुल जाएंगे। वहीं दुनियाभर में भी कोरोना के केसेस पर वैक्सीनेशन के चलते काबू पाया गया है, जिसकी वजह से ओवरसीज के सिनेमा खुल गए हैं। इसलिए बॉलिवुड वाले वहां की कमाई को देखकर भी फिल्में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर दूसरे देशों के अनुभव को देखें, तो पूरी उम्मीद है कि भारत में भी लंबे समय से घरों में कैद दर्शक अक्षय कुमार और दूसरे बड़े सितारों की फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे। इधर सिनेमा वालों ने भी अपने स्टाफ को वैक्सीन लगवा कर और सिनेमा की सुरक्षा के दूसरे उपाय करके दर्शकों की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं। वहीं दूसरे सितारे भी अपनी फिल्मों को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।’15 अगस्त को कौन सी रिलीज?अक्षय कुमार के 27 जुलाई को ‘बेल बॉटम’ की अनाउंसमेंट करने के बाद अब हर किसी की नजरें इस पर हैं कि 15 अगस्त के कमाऊ वीकेंड पर कौन सा सितारा अपनी फिल्म अनाउंस करेगा? ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा कहते हैं, ‘अब ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट घोषित होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार ही अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ लाएंगे या फिर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ को कब रिलीज करने वाले हैं?’ हॉलिवुड फिल्में भी कर रहीं भारत में रिलीज का इंतजारट्रेड एनालिस्ट राज बंसल कहते हैं, ‘अब देखना होगा कि साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2′ की रिलीज डेट पहले से घोषित 15 जुलाई ही रहती है क्या?’ उधर हॉलिवुड वाले भी अपनी तमाम फिल्मों के भारत में रिलीज की इंतजार देख रहे हैं।’ गिरीश जौहर कहते हैं, ‘हॉलिवुड की काफी फिल्में तैयार हैं। उन्हें भी हमारी तरह भारत के मार्केट में अपनी फिल्मों की रिलीज का इंतजार है। आने वाले दिनों में भारत में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की अगली फ्रेंचाइजी भी रिलीज होगी, जो कि कई बार टल चुकी है। वहीं अगले महीने ‘कंज्यूरिंग’ सीरीज की अगली फिल्म भी घोषित हो गई है।’