कोरोना के बाद सिनेमाघर खुले तो करीब डेढ़ साल का वक्त हो गया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कम फिल्मों के चलने से परेशान फिल्म इंडस्ट्री वाले काफी अरसे से अच्छे दिनों का ही इंतजार कर रहे थे। लेकिन पिछले महीने अगस्त में बॉलिवुड की एक फिल्म के 500 करोड़ क्लब और तीन फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के बाद अब ऑफिशली सिनेमा के अच्छे दिनों की वापसी मान ली गई है।पिछले दिनों देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने भी घोषणा की कि अगस्त के महीने में उनके सिनेमाघरों में 1 करोड़ 90 लाख दर्शकों ने फिल्में देखी, जो कि किसी एक महीने में सबसे ज्यादा दर्शकों के सिनेमाघर आने का नया रेकॉर्ड है। इससे पहले मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 11 से लेकर 13 अगस्त तक के वीकेंड पर देशभर में 2 करोड़ 10 लाख दर्शकों के सिनेमाघर पहुंचने की घोषणा की थी। जो कि किसी एक वीकेंड पर दर्शकों के इतनी भारी संख्या में सिनेमा पहुंचने का नया रेकॉर्ड था।’गदर 2′ ने 600 करोड़ क्लब में मारी एंट्री, सिमरत कौर से पपाराजी ने मांगी पार्टीउम्मीद लगने लगी थी कि अब सिनेमावालों के अच्छे दिन लौट आएदरअसल, इस साल रिपब्लिक डे पर जब रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़े, तो फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी ने यह उम्मीद लगानी शुरू कर दी थी कि अब सिनेमावालों के अच्छे दिन लौट आए हैं। लेकिन उसके बाद अगले छह महीनों तक ‘द केरल स्टोरी’ के अलावा कोई दूसरी फिल्म ‘पठान’ के प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई। फरवरी से लेकर जुलाई तक के दौरान ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘द केरल स्टोरी’ व ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में 100 करोड़ क्लब में जरूर पहुंची, लेकिन इनको उम्मीद से कम ही सफलता मिली।Gadar 2 Success Party: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में पहुंची ‘गदर 2’, मुंबई में रातभर मना जश्नअगस्त के महीने में सिनेमाघरों में कमाई के सारे रेकॉर्ड टूट गएबॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में पिटने से फिल्म इंडस्ट्रीवालों का कॉन्फिडेंस इतना हिल गयाा कि उन्होंने स्कूलों की छुट्टियों के चलते कमाऊ माने वाले गर्मियों की छुट्टियों वाले मई-जून के महीनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं की। वहीं जुलाई के शुरुआती तीन हफ्तों को बॉलिवुडवालों ने खाली छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में कमाई के सारे रेकॉर्ड टूट गए।Arun Govil Exclusive: ‘OMG 2’ की कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले ‘रामायण’ के ‘राम”गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दियासबसे पहले जुलाई के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अगस्त में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। वहीं इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दिया। 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली साल की दूसरी फिल्म बनी ‘गदर 2’ कई मामलों में तो शाहरुख खान की ‘पठान’ से भी आगे निकल गई। वहीं इसके ऑपोजिट रिलीज हुई ‘OMG 2’ ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री की।OMG 2 Public Review: आम जनता को कैसी लगी ‘OMG 2’, देखिए फिल्म देखकर निकले लोगों ने क्या कहाकरीब 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाईअगस्त के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी 100 करोड़ क्लब की देहरी पर पहुंच गई है। इनके अलावा जुलाई के महीने में रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म ओपनहाइमर व सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को देखने भी भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। इस तरह अगस्त के महीने में हिंदी में रिलीज हुई फिल्में करीब 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए।