सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 11 अगस्त से जो जादू बॉक्स ऑफिस पर चलाया है वो बॉलीवुड की हर फिल्मों के लिए आसान काम नहीं है। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे वीक में 24वें दिन भी वो कलेक्शन कर दिखाया है जो अब तक की सबसे टॉप कमाऊ फिल्म भी नहीं कर पाई। जी हां, अपने चौथे रविवार को कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ को भी पार कर गई है ‘गदर 2’ की कमाई।अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच बंटवारे के बाद दोनों देशों के लोगों के अंदर पल रही कड़वाहट की कहानी है। इस फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर हिन्दुस्तान के तारा सिंह के खून का प्यासा होता है लेकिन इस चाहत का अंत उनके लिए काफी बुरा साबित होता है। फिल्म की इस कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ‘गदर 2’ ने 24वें दिन 8.50 करोड़ की धाकड़ कमाई कर बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बनने की रेस में तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने अपने चौथे रविवार तक कुल मिलाकर 501.87 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।Anil Sharma: ऑस्कर कमिटी ने ‘गदर 2’ को किया ईमेल, अनिल शर्मा बोले- हमारी फिल्म को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्डजबरदस्त हुई है ‘Gadar 2′ की वर्ल्डवाइड कमाई’Gadar 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 24 दिनों में इसने 655 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने 23 दिनों में 646.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 582.20 करोड़ रुपये और नेट कलेक्शन 493.37 करोड़ रुपये रहा है।Gadar 2 For Oscars: ‘गदर 2′ को ऑस्कर में भेजने की है तैयारी, सुनिए क्या बोले डायरेक्टर अनिल शर्मा’जवान’ और ‘गदर 2’ के बीच ‘Dream Girl 2′ ने बना ली जगह, सक्सेस पर फूले नहीं समा रहे आयुष्मान खुराना’पठान’ से बस यहां पीछे रह गई है फिल्म ‘गदर 2”गदर 2’ तेजी से बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई कर चुकी फिल्म ‘पठान’ को पछाड़ने की तरफ बढ़ गई है। ‘पठान’ ने इंडिया में लाइफटाइम 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म को वर्ल्डवाइड काफी अधिक फायदा हुआ था और इसने दुनिया भर में 1050.05 करोड़ की कमाई कर डाली थी। वहीं ‘गदर 2’ को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है। हालांकि, जहां ‘पठान’ 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी वहीं ‘गदर 2’ केवल 75 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है।