Chitrashi Rawat Wedding: ‘चक दे’ फेम चित्राशी ने लिए बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य संग 7 फेरे, शादी की फोटो आई सामने – chak de india actress chitrashi rawat wedding pics with dhruvaditya

साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म आई थी ‘चक दे इंडिया’, जो विमन हॉकी टीम पर आधारित थी। इसमें एक्ट्रेस ने बतौर महिला खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाया था। इसी की एक किरदार फिलहाल चर्चा में है। क्योंकि उन्होंने ब्याह रचा लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बीच चित्राशी की शादी खबरों में छाई हुई है। उन्होंने 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं। एक्ट्रेस चित्राशी (Chitrashi Rawat) ने टीवी और फिल्में कर पॉप्युलैरिटी हासिल की। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। ‘एफआईआर’ में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला का किरदार निभाया था। अब उन्होंने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ जन्म-जन्म का साथ निभाने का फैसला कर लिया है। उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं। अब उनकी शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं। सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, 11 साल से रिश्ते में हैं… भनक तक नहीं लगने दीचित्राशी की हो गई शादीचित्राशी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया था कि वह देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं। पैसे बचाने के लिए वह सिंपल मैरिज चाहती थीं लेकिन परिवार की वजह से वह धूमधाम से करेंगी। ऐर वैसा ही उन्होंने किया भी। पहले ये शादी दिसंबर में होने वाली खी लेकिन अब ये फरवरी, 2023 में फाइनली हो गई। दुल्हन के जोड़े में सजी चित्राशी बिलकुल पहचान में ही नहीं आ रही हैं। फैन्स उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।