बॉलिवुड के लिए साल 2005 गानों के लिहाज से काफी जबरदस्त था। उस साल ‘जिया धड़क धड़क’, ‘वो लम्हे’, ‘कजरा रे’, ‘काल’, ‘जस्ट चिल’, ‘आशिक बनाया आपने’ जैसे सुपरहिट गाने रिलीज हुए और चार्टबस्टर्स में छाए रहे। उसी साल मल्टीस्टारर फिल्म ‘दस’ भी रिलीज हुई। फिल्म भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर सकी मगर इसके गाने लोगों के दिल-दिमाग में चढ़ गए। फिल्म में एक आइटम नंबर भी था ‘दीदार दे’ जो बेहद पॉप्युलर हुआ। गाने की ट्यून उस वक्त सबसे अलग थी लेकिन क्या आपको मालूम है कि गाने पर किसने डांस किया था? जिन्होंने डांस किया था, वह अब कहां हैं और क्या कर रही हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं…मायते की मां थीं डांसरमशहूर गाना ‘दीदार दे’ अमेरिकी डांसर, ऐक्ट्रेस और सिंगर मायते गार्सिया (Mayte Garcia) पर फिल्माया गया था। उनका जन्म 12 नवंबर 1973 को हुआ था। उनके पिता पायलट थे तो मां डांसर थीं।3 साल की उम्र से शुरू किया डांसमार्सिया ने 3 साल की उम्र से ही बेली डासिंग शुरू कर दी थी। जब वह 7 वर्ष की हुईं तब अमेरिकन टेलिविजन प्रोग्राम That’s Incredible! में दुनिया की सबसे यंगेस्ट प्रफेशनल बेली डांसर के रूप में नजर आईं।प्रिंस ने देखा वीडियो और हो गए फैनगार्सिया की मां ने उनकी परफॉर्मेंस का वीडियो कैसेट एक डांसर को सबमिट किया। उन्हें उम्मीद थी कि टेप मशहूर अमेरिकन सिंगर और म्यूजिशन प्रिंस (Prince Rogers Nelson) तक पहुंचेगा। इसके बाद जैसे ही प्रिंस ने वीडियो देखा, वह गार्सिया से मिले और फिर वह प्रिंस के परफॉर्मेंस ग्रुप का हिस्सा बन गईं।प्रिंस के टूअर्स पर जाने लगीं मायतेइसके बाद मायते ने लंबे समय तक प्रिंस के साथ काम किया। वह उनके ग्रुप ‘न्यू पावर जेनरेशन’ का हिस्सा बन गईं। वह प्रिंस के टूअर्स पर कभी-कभी डांस परफॉर्मेंस देती थीं।ब्रिटनी स्पियर्स के लिए की कोरियॉग्रफीगार्सिया ने ब्रिटनी स्पियर्स समेत तमाम लोगों के लिए बेली डांस कोरियोग्राफ किया। यही नहीं, वह बॉलिवुड फिल्म ‘दस’ के अलावा कई मूवीज और टेलिविजन सीरीज में नजर आईं जहां उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया गया। 4 साल ही चल सकी शादीपर्सनल लाइफ की बात करें तो जब मायते गार्सिया ने 17 की उम्र में हाई स्कूल किया तो प्रिंस ने उनके लीगल गार्जियन बन गए। फिर 14 फरवरी 1996 को दोनों ने शादी भी कर ली। हालांकि, यह शादी सिर्फ 4 साल तक ही चल सकी। जन्म के 6 दिन बाद ही बेटे की मौतप्रिंस और मायते ने 16 अक्टूबर 1996 को बेटे Amiir का वेलकम किया लेकिन जन्म के साथ ही पता चला कि उसे Pfeiffer syndrome टाइप 2 जैसी बीमारी है। वह वेंटिलेटर के बिना सांस नहीं ले सकता था और इस वजह से जन्म के 6 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत का गार्सिया को ऐसा झटका लगा कि उन्होंने सूइसाइड करने की कोशिश की लेकिन उनके डॉग मिया के प्यार ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।इन लोगों को भी मायते ने किया डेटइसके अलावा गार्सिया ने कोरियोग्राफर वेड रॉबसन को 2000 से 2001 तक डेट किया। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने ड्रमर टॉमी ली को 2 साल तक डेट किया। ली ने 2002 में गार्सिया को एक परफॉर्मेंस से पहले प्रपोज किया लेकिन 2003 में उनकी एंगेजमेंट टूट गई।ऑनलाइन डांस सिखाती हैं मायतेफिलहाल, मायते सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह pets से बेहद प्यार करती हैं और इसका सबूत उनकी शेयर की गई तस्वीरें हैं। वह ऑनलाइन क्लासेस चलाती हैं जहां उनके साथ कई स्टूडेंट्स जुड़ते हैं और डांस सीखते हैं।