साल 2011, तारीख 1 जुलाई। फिल्मी पर्दे पर डायरेक्टर अभिनय देव (Abhinay Deo) फिल्म ‘देली बेली’ (Delhi Belly) लेकर आए थे। इस फिल्म में आमिर खान के भांजे इमरान खान लीड रोल में थे। उनके साथ वीर दास (Vir Das) और कुणाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapur) भी। फिल्म का गाना ‘भाग डीके बोस’ खूब चर्चा में रहा था। लेकिन इसकी तब खूब आलोचना भी हुई थी। पर्दे पर गालियां सुन बहुत से लोगों ने इसे बेहूदा बताया, जबकि अधिकतर दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की। बीते 10 साल में बहुत कुछ बदल गया है। इमरान खान ने ऐक्टिंग की दुनिया (Imran Khan quit Bollywood) को छोड़ दिया है। अभिनय कहते हैं कि इमरान बहुत ही टैलेंटेड ऐक्टर हैं, ऐसे में उनका इस तरह इंडस्ट्री छोड़ना उनके लिए भी शॉकिंग था। यही नहीं, अभिनय ने यह भी बताया कि ‘देली बेली’ का सीक्वल (Delhi Belly Sequel) आएगा या नहीं।’इमरान खान बहुत ही टैलेंटेड ऐक्टर हैं’इमरान खान ने ऐक्टिंग छोड़ दी। यह बात भी कभी खुद उन्होंने आगे आकर नहीं कहा। उनके दोस्तों ने ही बताया कि इमरान अब ऐक्टिंग नहीं कुछ और करना चाहते हैं। पर्सनल लाइफ में भी पत्नी अवंतिका के साथ उनके रिश्ते बिखर गए। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में अभिनय देव कहते हैं, ‘मैं निश्चित तौर पर इमरान के साथ दोबारा काम करना चाहूंगा। वह बहुत ही टैलेंटेड ऐक्टर हैं।”इमरान को ऑफर की थीं कई फिल्में’ऐसी चर्चाएं रही हैं कि इमरान ने फिल्में नहीं मिलने के कारण ऐक्टिंग छोड़ दी। लेकिन अभिनय देव ने खुलासा किया कि खुद उन्होंने इमरान को कई फिल्मों के ऑफर दिए थे। अभिनय कहते हैं, ‘देली बेली के बाद ऐसी एक नहीं कई फिल्में थीं, जो मैंने इमरान को ऑफर की थीं। लेकिन उन्होंने तय कर लिया था कि वह ऐक्टिंग नहीं डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम बढ़ाएंगे। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह लगता है कि वह बहुत ही टैलेंटड इंसान हैं। वह बहुत पढ़े-लिखे और बुद्धिमान हैं, उन्हें वर्ल्ड सिनेमा के बारे में अच्छी जानकारी है।”मैं उनके ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले का सम्मान करता हूं’अभिनय आगे कहते हैं, ‘उनके ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले से मुझे दुख हुआ, क्योंकि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने डायरेक्शन की भी ट्रेनिंग ली है। मैं यह मानता हूं कि किसी व्यक्ति में यदि प्रतिभा है, तो उसे इसे दिखाने के लिए सिर्फ एक रास्ते की जरूरत नहीं होती है। यदि उन्हें लगता है कि वह एक डायरेक्टर के तौर पर खुद की कला के साथ न्याय कर पाएंगे तो यकीनन ऐसा ही हो। जिस भी रूप में वह अपना टैलेंट सामने लाना चाहते हैं, हमें उसका उसी तरह स्वागत करना चाहिए।’Actor Akshay Oberoi Exclusive: इमरान खान ने ऐक्टिंग छोड़ सही फैसला लियाक्या बनेगा ‘देली बेली’ का सीक्वल?इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थीं। वह आखिरी बार पर्दे पर 2015 में कंगना रनौत के साथ ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे। अभिनय देव से जब पूछा गया कि क्या वो ‘देली बेली’ का सीक्वल बनाना चाहेंगे? उन्होंने जवाब दिया, ‘अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन देली बेली की पूरी टीम इसको लेकर उत्सुक जरूर होगी।”देली बेली की टीम के साथ जरूर करूंगा दोबारा काम’क्या अभियन देव ‘देली बेली’ के कलाकारों के साथ किसी और प्रोजेक्ट पर काम करना चाहेंगे? वह जवाब देते हैं, ‘हां! असल में कई मौकों पर हमने इस बारे में बात भी की है। कुणाल और मैंने, वीर ने भी साथ में कुछ करने की सोची है। हम चारों (लीड कास्ट) ने भी साथ काम करने के बारे में सोचा था, लेकिन आप जानते हैं कि इंडस्ट्री कैसी है। चीजें तब होंगी, जब वो होने वाली होंगी।’कहां गायब हैं आमिर खान के भांजे इमरान खान? जाने तू… या जाने ना