बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) लाजवाब हैं। वह 85 साल के हैं और जीवन के इस दहलीज पर भी उनका उत्साह हम सभी के लिए प्रेरणा है। योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर जहां पूरी दुनिया से योगासन और प्राणायाम की खूब सारी तस्वीरें सामने आईं, वहीं धर्मेंद्र ने इसे अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ वाटर एरोबिक्स (Water Aerobics) करते हुए एक वीडियो शेयर किया। खास बात यह है कि इस वीडियो पोस्ट के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वह हम सभी के लिए सीख है।धर्मेंद्र बोले- आज योग दिवस है, जोश आ गयाधर्मेंद्र कोरोना काल में परिवार से दूर लोनावला में अपने फार्महाउस पर हैं। बीते 10 जून को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाटर एरोबिक्स करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब 21 जून को देर रात 9 बजकर 21 मिनट पर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है… जोश आ गया… मैंने शाम में भी वाटर एरोबिक्स की शुरुआत कर दी है। पानी की धारा के विपरीत एरोबिक्स करना मजेदार है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।’बैकग्राउंड में बज रहा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’वीडियो में जहां धर्मेंद्र देर शाम पानी में एरोबिक्स करते नजर आ रहे हैं, वहीं पीछे ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) का टाइटल ट्रैक बज रहा है। वह कैमरे पर यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि आज पानी का दवाब अच्छा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3.6 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है।फादर्स डे पर ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र पर लुटाया प्यार, बोलीं- सबके हीरो मगर हमारे ही-मैन हैंफैन्स बोले- सर, आप असली हीरो हैंट्विवटर पर धर्मेंद्र के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। कोई उन्हें ‘असली हीरो’ बता रहा है, तो कोई उनके उत्साह से प्रेरणा लेने की बात कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘आप हर दौर के सबसे महान ऐक्टर हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपने हम सभी की जिंदगी को खूबसूरत यादों से भर दिया है। ईश्वर हमेशा आपकी रक्षा करे।”आपको कोई नहीं हरा सकता है सर’एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आपको कोई हरा नहीं सकता… कभी नहीं। आप 58 साल के लग रहे हैं 85 के नहीं। आज कल जितने भी यंगस्टर्स सेहत के प्रति सजग है, ये सब आपकी ही देन है।’ धर्मेंद्र जहां अपने फार्महाउस पर खुद खेती करते हैं और ऑर्गेनिक फल-सब्जियां उगाते हैं, वहीं वह अपनी सेहत का भी पूरा खयाल रखते हैं। धर्मेंद्र बॉलिवुड के उन चुनिंदा ऐक्टर्स में हैं, जिन्होंने सबसे पहले पर्दे पर बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड शुरू किया था। हर दिन योग और एक्सरसाइज भी करते हैं धर्मेंद्रधर्मेंद्र ने इससे पहले 10 जून को जो वाटर एरोबिक्स वीडियो शेयर किया था, उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘दोस्तों, ऊपर वाले के आशीर्वाद और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ… मैंने योग और हल्के-फुल्के एक्सरसाइज के साथ वाटर एरोबिक्स की शुरुआत की है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा आशीर्वाद है। खुश रहें, स्वस्थ और मजबूत रहें।’