बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने पहली बार अपने बेटे अव्यान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दीया (Diya Mirza share son Avyaan First Photo) ने 14 जुलाई को अपने पति वैभव रेखी के बच्चे को जन्म दिया है। दीया के फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि वह अपने बेटे अव्या आजाद रेखी की एक झलक दिखा दे। दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपने बच्चे की एक ब्लैक एंड व्हाइट स्केच तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह खड़े होकर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही हैं। वहीं बेटा झपकी लेने में व्यस्त है। दीया ने बेटे के साथ शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट स्केच तस्वीर इस तस्वीर को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दीया और उनके बेटे की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है। दीया एक लंबी मैक्सी ड्रेस नजर आ रही हैं और अव्यान टोपी पहने हुए हैं। जिसमें वह बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा,’हमारी कहानी अभी अभी शुरू हुई है अव्यान।’दीया मिर्जा ने जैसे ही यह तस्वीर पोस्ट की, फैन्स ने कॉमेन्ट सेक्शन में प्यार भरे कॉमेन्ट की बारिश शुरू कर दी। फैन्स से लेकर सेलेब्स तक दीया की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कॉमेन्ट किया है। मनीष मल्होत्रा, नेहा धूपिया, मल्लिका दुआ, अनीता हसनंदानी, अमृता अरोड़ा सहित कई सेलेब्स ने दिल वाली इमोजी पोस्ट किए हैं। ऐक्ट्रेस डायना पेंटी ने लिखा,’अव्यान, यू चैंपियन।’दीया और वैभव ने इस साल फरवरी में अपने मुंबई स्थित घर में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी रचाई थी। दीया ने शादी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की थीं।Photo: प्रियंका चोपड़ा ने की लारा दत्ता की बेटी से मुलाकात, दोनों की दोस्ती को पूरे हुए 21 सालसंजय दत्त के बच्चों की फेवरिट फिल्म है ‘संजू’, ऐक्टर ने बताया- इस कारण देखते हैं उनकी बायॉपिकदीया मिर्जा ने दिखाई बेटे अव्यान की पहली झलक, वर्ल्ड एलीफेंट डे पर शेयर की तस्वीरVideo: ‘बेल बॉटम’ के सेट पर इंदिरा गांधी बनीं लारा दत्ता जब करने लगीं डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो