बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत में सुधार है। इस खबर की पुष्टि उनके खास दोस्त फैजल फारूकी ने की है। फैसल फारूकी के मुताबिक दिलीप साहब की तबीयत पहले से ठीक है। कुछ दिनों के अंदर हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है। बीते मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को मुंबई के खास स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उन्हें इनटेंसिव केयर यूनिट ( ICU)में रखा गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने कहा,’ उनकी उम्र को देखते हुए परिवार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और पहले से ठीक हैं। ऐक्टर को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। दिलीप साहब की उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने अपने फैन्स प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।’दिलीप कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारे शानदार फिल्में दी हैं। ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्में आज भी दिलों पर राज करती है। उन्हें आखिरी बार साल 1998 की फिल्म ‘किला’ में देखा गया था। आपको बताते चलें कि दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी कुछ दिन पहले हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका निमोनिया का इलाज चल रहा है।